Rajasthan Police Constable Exam: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4438 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कभी भी जारी किये जा सकते है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 मई से 16 मई 2022 तक किया जाना है. लेकिन इससे पहले डिस्ट्रिक्ट लोकेशन देखने का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक साइट police.rajasthan.gov.in के माध्यम से जिले की लोकेशन चेक कर सकते हैं. जिला लोकेशन देखने के लिए उम्मीदवार को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी.
Rajasthan Police Constable Exam: जिले के स्थान की जांच कैसे करें
राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं.
'अपना जिला स्थान जानने के लिए यहां क्लिक करें' पर क्लिक करें.
यह आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा.
अब, 'नो योर सेंटर लोकेशन' पर क्लिक करें.
आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
'सबमिट' बटन पर क्लिक करें और परीक्षा केंद्र की जांच करें.
पुष्टिकरण के लिए पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी लेकर रख लें.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर, 2021 से शुरू होकर 3 दिसंबर, 2021 को समाप्त हुई थी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कांस्टेबल ड्राइवर, कांस्टेबल जनरल, कांस्टेबल बैंड और कांस्टेबल पुलिस दूरसंचार के 4588 पदों को भरा जाएगा.
दो पालियों में होगी परीक्षा
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पेपर ओएमआर शीट पर होगा, उम्मीदवारों को 150 अंकों के 150 प्रश्न दिए जाएंगे. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा.
पीईटी में पांच गुना अधिक अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए राजस्थान पुलिस की आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)