SSC GD Constable Recruitment Notification 2022: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने एसएससी कांस्टेबल (जीडी) सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF), SSF, राइफलमैन (असम राइफल) तथा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिपाही भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार एसएससी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर अप्लाई कर सकते हैं.
SSC GD Constable Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 27 अक्टूबर 2022.
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022.
ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट 01 दिसंबर 2022.
कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा की तिथि जनवरी 2023
पदों और संख्या
इस भर्ती अभियान के माध्यम से एसएससी ने कुल 24,369 पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है, जिसके लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जारी रिक्तियों की संख्या अभी टेंटेटिव है और इनमें बदलाव हो सकता है.
उम्र सीमा
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 01-01-2023 तक उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए. वहीं उम्मीदवारों का जन्म 02-01-2000 से पहले और 01-01-2005 से बाद में ना हुआ हो. वहीं SC/ ST कैटेगरी के लिए 5 साल और OBC कैटेगरी के लिए 3 साल की छूट उम्र सीमा में दी गई है.
वेतनमान
आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे. परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषा में आयोजित की जाएगी. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 1 के तहत 18,000 से 56,900 रुपये तक और लेवल 3 के तहत 21,700 से 69,100 रुपये तक वेतन मिलेगा. NCC सर्टिफिकेट धारक उम्मीदवारों को परीक्षा में बोनस मार्क्स भी मिलेंगे. अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)