SSC JE Paper 1 Answer Key 2022 Released: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जूनियर इंजीनियर पेपर 1 (SSC JE Paper 1) के लिए आयोजित हुई परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी हैं. जो उम्मीदवार एसएससी जेई (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कांट्रैक्ट) परीक्षा में शामिल हुए थें, वे पेपर वन की आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी जेई परीक्षा का आयोजन 15 नवंबर 2022 को किया गया था.
आपत्ति उठाने की अंतिम तिथि
एसएससी जेई पेपर वन की आंसर-की प्रोविजनल है जिस पर उम्मीदवार 26 नवंबर 2022 के पहले अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इस तारीख को शाम 6 बजे के बाद ऑब्जेक्शन किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किए जाएंगे. ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए आपको प्रति प्रश्न के हिसाब से 100 रुपये शुल्क देना होगा.
SSC JE Paper 1 Answer Key 2022: आंसर-की ऐसे डाउनलोड करें
आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
अब होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा SSC JE Paper I Answer Key 2022.
एक नया पेज खुलेगा जिस पर अपनी आंसर-की का लिंक दिखेगा हैं.
यहां से आंसर-की डाउनलोड करें, चेक करें.
इसकी एक हार्डकॉपी लेकर रख लें.
परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार के अन्य अपडेट के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं. बता दें इस आंसर-की के बाद फाइनल आंसर-की जल्द जारी की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)