SSC JHT Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं. जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं वें 22 अगस्त से 12 सितंबर तक अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के तहत 307 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीख: 22 अगस्त, 2023
आवेदन की अंतिम तिथि: 12 सितंबर, 2023
सुधार विंडो: 13 सितंबर से 14 सितंबर, 2023
पेपर I परीक्षा: अक्टूबर 2023
भर्ती डिटेल
जूनियर हिंदी अनुवादक: 21 पद
कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी: 13 पद
जूनियर ट्रांसलेटर: 263 पद
वरिष्ठ अनुवादक: 1 पद
वरिष्ठ हिंदी अनुवादक: 9 पद
आवेदन शुल्क
जनरल व ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपयें है. महिला अभ्यर्थियों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) व आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों से संबंधित अभ्यर्थियों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा- पेपर I और पेपर II शामिल है. पेपर I में वस्तुनिष्ठ प्रकारों के प्रश्न होंगे और पेपर II में वस्तुनिष्ठ प्रकारों का वर्णन होगा. पेपर- I में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे.
SSC JHT 2023: आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 01.08.2023 को 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए यानी उम्मीदवारों का जन्म 02.08.1993 से पहले और बाद में नहीं हुआ हो. 01.08.2005 आवेदन करने के पात्र हैं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी.
SSC JHT 2023: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
अब एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको 'एसएससी जेएचटी' का चयन करना होगा.
अब, 'एसएससी जेएचटी 2023' रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
फिर अपने डिटेल के साथ खुद को रजिस्टर करें.
इसके बाद आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं
अंत में डाक्यूमेंट अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)