SSC Stenographer Answer Key 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार स्टेनो भर्ती परीक्षा 2022 में उपस्थित हुए थे, वें एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से अपनी आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी ने फिलहाल स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की है, जो उम्मीदवार आंसर की के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं वें 28 नवंबर 2022 शाम 05 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
आवेदन शुल्क
ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रत्येक प्रश्न या उत्तर को चैलेंज करने के लिए 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
SSC Steno Answer Key 2022: आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
अब होम पेज पर दिए गए लिंक 'Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2022 (Paper-I): Uploading of Tentative Answer Key(s) along with Candidates' Response Sheet(s)' पर क्लिक करें.
यहां, 'Stenographer Grade C and D Examination 2022' चुनें और सबमिट पर क्लिक करें.
आंसर-की डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
अब मांगी गई डिटेल जैसे अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
आंसर-की, रिस्पोंस शीट स्क्रीन पर खुल जाएगी.
इसे डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
SSC स्टेनो रिजल्ट कब आएगा?
एसएससी स्टेनो प्रोविजनल आंसर-की के आधार पर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद आयोग फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी करेगा. रिपोर्टस के अनुसार एसएससी स्टेनो रिजल्ट जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में घोषित हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)