ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPSC Calendar 2023: यूपीएससी ने जारी किया कैलेंडर, चेक करें पूरा शेड्यूल

UPSC Calendar 2023: सिविल सर्विसेज मेन परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर 2023 से किया जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

UPSC Exam Calendar 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अलग-अलग परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है. शेड्यूल के अनुसार यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 28 मई 2023 को किया जाएगा, वहीं सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन (UPSC Civil Services Exam Notification) 1 फरवरी 2023 को जारी किया जाएगा और आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 फरवरी 2023 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिविल सर्विसेज मेन परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर 2023 से किया जाएगा, परीक्षा 5 दिनों तक चलेगी. वहीं, भारतीय वन सेवा (मेन) परीक्षा 2023 का आयोजन 26 नवंबर से होगा. जानकारी के अनुसार इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्रीलिम्स) एग्जाम 2023 19 फरवरी को और संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मेन) परीक्षा 2023 24 जून को आयोजित किया जाएगा.

NDA परीक्षा तिथि

NDA NA -I 2023 की परीक्षा और CDS- I का नोटिफिकेशन 21 दिसंबर 2022 को जारी किया जाएगा. वहीं दोनों परीक्षाओं का आयोजन 16 अप्रैल 2023 को किया जाएगा. NDA II और CDS II का नोटिफिकेशन 17 मई 2023 को जारी किया जाएगा और परीक्षा 6 जून को आयोजित की जाएगी.

वहीं सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 26 अप्रैल 2023 को जारी होगा और 16 मई 2023 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं तथा परीक्षा का आयोजन 6 अगस्त को किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परीक्षा की तारीखें परिस्थितियों के अनुसार बदल सकती हैं. एग्‍जाम कैलेंडर pdf फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसे उम्‍मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.

UPSC Exam Calendar 2023: ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • वेबसाइट पर दिए गए Annual Calendar 2023 के लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ आ जाएगी.

  • अब इसे चेक और डाउनलोड कर लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×