ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्‍या आपका बॉस ‘खड़ूस’ है? ऐसे बॉस से कैसे करें डील

अगर इन 5 लक्षणों में से 2 भी आपके बॉस से मैच करते हैं, तो मामला गंभीर है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नई नौकरी, लेकिन अजीब बॉस. तारीफ करने में कंजूस, बात-बात में डांटने वाला और हमेशा खुद क्रेडिट लेने वाला. आखिर उससे डील कैसे करें?

अगर ऑफिस से छूटने के बाद घर-परिवार के बीच रहकर भी बॉस के व्‍यवहार को लेकर आप काफी टेंशन में रहते हैं, तो आपको पूरी ईमानदारी से बॉस का रिव्‍यू करने की जरूरत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस आर्टिकल को पूरा सुनने के लिए क्‍ल‍िक कीजिए

0
सबसे पहले तो ये देखना होगा कि बीमारी कहां है. अगर कमी आपके अंदर है, तो उसे दूर किए बिना किसी भी ऑफिस में आप खुश नहीं रह पाएंगे. अगर कमियां आपके बॉस में हैं, तो इसकी भी पहचान जरूरी है. साथ ही ये जानना भी जरूरी है कि समस्‍या से निपटा कैसे जाए.

लेकिन सबसे पहले कैसे पहचानें कि आपका बॉस सचमुच खड़ूस है? हम आपको बता रहे हैं वो 5 लक्षण, जो किसी भी बॉस के खड़ूस होने की ओर इशारा करते हैं. लक्षण के साथ ये भी जान लीजिए कि आपको करना क्‍या है.

अगर इन 5 लक्षणों में से  2 भी आपके बॉस से मैच करते हैं, तो मामला गंभीर है. 

ऑफिस से छूटने के वक्‍त झंझट वाला काम पकड़ाना

दिनभर काम करके आपके दिमाग का दही हो चुका है. ये सोचकर मन को थोड़ी तसल्‍ली दे रहे हैं कि चलो अब छुट्टी होने में 15 मिनट ही बाकी है. घर जाने के लिए बैग में जरूरी फाइल और लैपटॉप संभालकर रखने की सोच रहे होते हैं. इतने में केबिन से बॉस का बुलावा आ जाता है. वो आपको घंटे-डेढ़ घंटे का काम और थमा देता है, ये कहकर कि काम अर्जेंट है.

अब आप मन मारकर ओवरटाइम में जुट जाते हैं और काम करते-करते भी अपने स्‍टूडेंट लाइफ के मस्‍ती भरे पुराने दिनों को याद करने लगते हैं.

अगर ऐसा सप्‍ताह में एक-दो बार होता है, तो ये मामूली बात है. लेकिन अगर आपके साथ ऐसा हर रोज होता है, तो बहुत मुमकिन है कि आपका बॉस आपके साथ ऐसा इरादतन कर रहा हो.

आप क्‍या करें:

अगर आपने नई-नई नौकरी जॉइन की है, तो हो सकता है कि बॉस आपका पेशेंस टेस्‍ट कर रहा हो. ये भी हो सकता है कि वे आपके भीतर छिपे पोटेंशियल को परखना चाह रहा हो. बेहतर होगा कि आप उसके पैमाने पर खरा उतरने की कोशिश करें. लेकिन अगर लंबे वक्‍त तक यही सिलसिला चलता है, तो फिर आपको बॉस से साफ-साफ बात करनी चाहिए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
अगर इन 5 लक्षणों में से  2 भी आपके बॉस से मैच करते हैं, तो मामला गंभीर है. 

दफ्तर में सबके सामने आपकी कमियां गिनवाना

अगर बॉस आपके गुण और दोष, दोनों की तरफ आंखें मूंदे रहता हो, तो कोई बात नहीं. बुराई और बड़ाई, दोनों की अनदेखी करने से हिसाब बराबर हो रहा है. अगर बॉस आपके बेहतर काम की तारीफ नहीं करता, केवल आपकी आलोचना करने के बहाने ढूंढता रहता है, तो मामला गड़बड़ है.

ये आलोचना अगर बंद केबिन में हो रही हो, इसके पीछे आपके परफॉर्मेंस में सुधार की चाह झलक रही हो, तो फिर भी ठीक है. अगर रोज-रोज पूरे ऑफिस के सामने लगातार आपके कामकाज की शिकायत हो रही हो, तो आप अपने बॉस को आप खड़ूस की लिस्‍ट में डाल सकते हैं.

आप क्‍या करें:

इस बारे में एकदम ठंडे दिमाग से विचार कीजिए. कहीं ऐसा तो नहीं कि ऑफिस में अपने कलीग से कंपिटीशन की वजह से आप ऐसा महसूस करने लगे हों कि बॉस केवल आपकी ही शिकायत करता है.

बेहतर ये होगा कि जिन बातों के लिए आपकी आलोचना होती है, उन्‍हें आप डायरी या नोटबुक में लिख लें. अगर शिकायत में दम हो, तो उन कमियों को दूर करने पर पूरा फोकस करें. अगर आप अपनी कमियों दूर कर लेंगे, तो कोई वजह नहीं कि बार-बार आपकी ही शिकायत हो.
अगर इन 5 लक्षणों में से  2 भी आपके बॉस से मैच करते हैं, तो मामला गंभीर है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर्फ 'करी‍बियों' की तरक्‍की पर नजर

अब जरा अपनी मार्च और अप्रैल की सैलरी स्‍ल‍िप पर गौर कीजिए. अपने और अपने सहकर्मियों के अप्रैजल की ओर देखिए. क्‍या आपको ऐसा लगता है कि आपके कलीग सालभर आपसे कम या क्‍वालिटी में कमतर काम करके भी आपसे आगे निकल गए? क्‍या आपके बॉस ने पूरी टीम की जगह केवल 'करीबियों' पर ध्‍यान दिया?

आप क्‍या करें:

एक बार ठहरकर ठंडे दिमाग से अपने परफॉर्मेंस पर गौर कीजिए. टीम के लिए अपने योगदान पर विचारिए. अपने सहकर्मियों से अपने बारे में निष्‍पक्ष राय मांगिए. कहीं ऐसा तो नहीं कि आप ड्यूटी पूरी ईमानदारी से करते हों, लेकिन बिजनेस आगे ले जाने में आपके साथी आपसे कहीं आगे हों.

अगर तमाम बातें इस ओर इशारा करते हों कि आपके साथ कुछ गलत हुआ है, तो फिर आपका बॉस सचमुच प्रणम्‍य है. आपको बॉस से इस बारे में बात करनी चाहिए.

लीव एप्‍लीकेशन बिना विचार किए खारिज करना

क्‍या आपको ऐसा लगता है कि आपका बॉस छुट्टी देने के मामले में अक्‍सर आनाकानी करता है? क्‍या वह लीव एप्‍लीकेशन ये कहकर खारिज कर देता है कि काम का प्रेशर बहुत ज्‍यादा है?

अगर हां, तो जरा ये देखिए कि आपको और आपके डिपार्टमेंट के बाकी लोगों को वीकली ऑफ के अलावा और कितनी छुट्टियां मिलती हैं. एचआर की ओर से तय कुल छुट्ट‍ियों में से आपके ऑफिस के लोग कितनी छुट्ट‍ियां ले पाते हैं.

आप क्‍या करें:

इस बेहद टफ कंपिटीशन के दौर में हर किसी पर ज्‍यादा से ज्‍यादा बिजनेस लाने और टारगेट पूरा करने का दबाव है. अगर बॉस काम के प्रेशर की बात कहकर छुट्टी नहीं देता है, तो मुमकिन है कि वे सच्‍चाई ही बता रहा हो.

लेकिन जिस काम के लिए आप छुट्टी मांग रहे हों, उसकी गंभीरता पर विचार किए बिना ही आपका बॉस एप्‍लीकेशन सीधा रिजेक्‍ट कर देता है, तो आपको बॉस से इस बारे में बात करनी चाहिए. आपको ये बताना चाहिए कि जॉब के साथ-साथ आपके पास और भी जिम्‍मेदारियां हैं, आपकी और भी जरूरतें हैं.
अगर इन 5 लक्षणों में से  2 भी आपके बॉस से मैच करते हैं, तो मामला गंभीर है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

काम का लोड बांटने में भेदभाव

दफ्तर में लगातार काम का प्रेशर रहना एकदम नॉर्मल है. लेकिन क्‍या आपकी टीम में आपके ही साथ वालों को भी उतना ही काम थमाया जाता है, जितना आपको? कहीं ऐसा तो नहीं कि आप दिनभर अर्जेंट और बेहद जरूरी काम में दिमाग खपा रहे होते हैं और आपके कलीग फेसबुक-वॉट्सऐप पर वायरल वीडियो के मजे ले रहे होते हैं.

अगर ऐसा बॉस की जानकारी में या उनकी आंखों के सामने हो रहा हो, तो आपको एक बार सोचना की जरूरत है.

आप क्‍या करें:

जरा ये देखिए कि ऑफिस में जो लोग आपको मस्‍ती करते नजर आते हैं, वे अपना काम कैसे पूरा करते हैं. आपके और दूसरों के काम करने के तरीके में क्‍या फर्क है. कहीं ऐसा तो नहीं कि वे स्‍मार्ट तरीके से अपना काम पूरा कर लेते हों और आप हर बार झंझट वाले तरीके को पकड़कर बैठे रहते हों?

ऐसा देखा गया है कि कुछ कर्मचारी स्‍मार्ट तरीके से काम करने में माहिर होते हैं, मजे लेते हुए काम करने का तरीका जानते हैं. ऐसे में आपको अपने तौर-तरीके पर गौर करना चाहिए और जरूरत पड़ने पर इसमें बदलाव करने के लिए तैयार रहना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×