ADVERTISEMENTREMOVE AD

Viral Video:“जय Whats App देवा, तुमरे कारण भूले माता-पिता की सेवा”

क्या आपने कभी WhatsApp आरती सुनी है?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है. शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो, जो सोशल मीडिया पर मौजूद ना हो. हर कोई व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर या इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाए हुए है. और इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं.

WhatsApp का इस्तेमाल तो इस कदर बढ़ गया है कि लोग इसके सामने अपने माता-पिता की सेवा करना, पढ़ाई लिखाई और तमाम काम-धंधे तक भूल गए हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये वीडियो खासतौर से WhatsApp पर ही सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो का नाम भी WhatsApp आरती दिया जा रहा है. इसमें सोशल मीडिया और WhatsApp के कारण आम लोगों की जिंदगी में पड़े असर को एक आरती के रूप में दिखाया गया है.

देखिए वीडियो-

WhatsApp आरती के बोल कुछ इस तरह हैं-

जय WhatsApp देवा, स्वामी जय WhatsApp देवा
जय WhatsApp देवा, स्वामी जय WhatsApp देवा
तुम्हारे कारण भूले, माता-पिता की सेवा, जय WhatsApp देवा
तुम्हारे कारण WhatsApp पढ़ भी नहीं पाते, स्वामी पढ़ भी नहीं पाते
जब देखो उनके जीरो ही आते, ओम जय WhatsApp देवा

ये कुमार रमेश की प्रस्तुति है और इसमें म्यूजिक Angel Music ने दिया है. 

WhatsApp यूज करने में भारतीय आगे

भारत में स्मार्टफोन का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है, ये बात जगजाहिर है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि मोबाइल पर ऑनलाइन वक्‍त बिताने में भारतीय सबसे आगे हैं. अमेरिकी लोगों के मुकाबले भारतीय अपने मोबाइल पर छह गुना ज्‍यादा समय बिताते हैं.

साल 2017 में भारतीयों ने लगभग 90 फीसदी अपना ऑनलाइन समय मोबाइल फोन पर बिताया, जिसमें 98 फीसदी समय वॉट्सऐप पर बीता.

ये भी पढ़ें-

व्हाट्सऐप यूज करने में भारतीय आगे,फोन पर ही बिताते हैं ज्यादा वक्त

आप जो फर्जी WhatsApp मैसेज भेजते हैं न, वो किसी की जान ले सकते हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×