ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभी विजय माल्या को वापस भारत लाने में है एक कानूनी अड़चन

कई बैंकों का हजारों करोड़ रुपये लेकर फरार होने वाले कारोबारी माल्या को भारत लाने में अभी एक कानूनी अड़चन बाकी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत से कई बैंकों का हजारों करोड़ रुपये लेकर फरार होने वाले कारोबारी विजय माल्या को भारत लाने में अभी एक कानूनी अड़चन बाकी है. ब्रिटिश हाई कमीशन की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि प्रत्यर्पण से पहले एक कानूनी मुद्दा है जिसे सुलझाना बाकी है और यूके के कानून के मुताबिक, जब तक सारे कानूनी मुद्दे सुलझ नहीं जाते तब तक प्रत्यर्पण नहीं हो सकता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये मुद्दा कॉन्फिडेंशियल है, इसलिए इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं दी जा सकती. और ये भी नहीं बताया जा सकता कि अभी कितना वक्त लगेगा. हम इसे जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.
प्रवक्ता, ब्रिटिश हाई कमीशन

इससे पहले 3 जून को न्यूज एजेंसी IANS के हवाले से ऐसी खबर आई थी कि शराब कारोबारी विजय माल्या 3 जून की देर रात मुंबई एयरपोर्ट पहुंच सकता है. न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी थी.

अब ब्रिटिश हाई कमीशन के बयान से साफ है कि माल्या के प्रत्यर्पण के लिए भारत को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.

प्रत्यर्पण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं जा सका था माल्या

बता दें कि हाल ही में विजय माल्या का आखिरी कानूनी विकल्प तब खत्म हो गया था, जब यूके की सर्वोच्च अदालत ने उसके भारत को प्रत्यर्पण नहीं करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था. इसके बाद बताया गया था कि 28 दिन के भीतर माल्या को भारत लाया जा सकता है. फिलहाल करीब 20 दिन बीत चुके हैं, इसीलिए माल्या के भारत पहुंचने की संभावनाएं काफी ज्यादा बढ़ चुकी हैं. विजय माल्या के ऊपर फिलहाल 17 बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है. माल्या बैंकों से कर्ज लेकर लंदन भाग गया था, जिसके बाद से ही वो वहां आराम से जिंदगी बिता रहा था, लेकिन उसके प्रत्यर्पण के लिए भारतीय एजेंसियां लगातार कोशिश करती रहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें