ADVERTISEMENTREMOVE AD

Valentine Day: स्वरा भास्कर का चिंटू ट्रोल्स को ‘भन्नाता’ लव मैसेज

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस वैलेंटाइन डे पर ट्रोल्स को नया ‘लव मैसेज’ दिया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस वैलेंटाइन डे पर ट्रोल्स को नया 'लव मैसेज' दिया है. एक वीडियो में वो खुद को बॉलीवुड की सबसे कम चहेती एक्ट्रेस और सोशल मीडिया की सबसे नापंसद शख्सियत बताती दिख रही हैं. साथ ही सोशल मीडिया के ट्रोल्स को 'चिंटू' बता रही हैं. ऐसे में उन्हीं 'चिंटूओं' के लिए स्वरा ने 'प्यार भरा संदेश' बताकर ये लताड़ से भरपूर वीडियो जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जैसे आम लड़कियों और हिरोइनों की प्रेमी और फैन होते हैं. मेरे बहुत सारे नफरती चिंटू हैं. ये शिद्दत से हर रोज मुंह में गटर लिए हुए, मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर उल्टी करने आ जाते हैं.
स्वरा भास्कर

कुछ ट्रोल्स के नाम भी उनके मैसेज के साथ दिखाए हैं. ऐसा ही एक यूजर स्वरा के बालों पर कमेंट कर चुका है, जिसके जवाब में स्वरा करहती हैं कि उनके बालों में जुएं नहीं हैं, वो अपनी मेहनत की कमाई से खुद को साफ रखने वाले प्रोडक्ट खरीदती हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस वैलेंटाइन डे पर ट्रोल्स को नया ‘लव मैसेज’ दिया है
(फोटो: यूट्यूब)

स्वरा का ये अंदाज काफी दिलचस्प और एंटरटेनमेंट से भरपूर है, लेकिन हां अगर आप ट्रोल हैं तो वैलेंटाइन डे के दिन कलेजाफाड़ चोट भी लग सकता है. गालियों के जवाब गाली में देना और 'भड़की भावनाओं' को काबू में रखने के भी उपाय स्वरा भाष्कर ने इस वीडियो में बताए हैं. वो ये भी कहती हैं कि गालियां तो उन्होंने ट्रोल्स से ही सीखी हैं.

0

वैलेंटाइन डे की गरिमा को बनाए रखने के लिए स्वरा भास्कर संस्कारी कपड़ों में नजर आईं. शर्माहट, लजाहट के साथ वीडियो की शुरुआत हुई, लेकिन बाद में इस वीडियो में जो रूप स्वरा ने दिखाया, उसके बाद उन्हें ट्रोल करने से पहले सोशल मीडिया यूजर्स एक बार जरूर सोचेंगे.

बता दें कि स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हर मुद्दे पर बेबाकी से राय रखने के कारण ही कई बार वो ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं. ऐसे में उन्हें अब वैलेंटाइन डे के दिन ये संदेश जारी करना पड़ा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×