महाराष्ट्र की सियासत रातोंरात बदल गई. एक रात में उद्धव ठाकरे का सीएम बनने का सपना टूट गया और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देवेंद्र फडणवीस विराजमान हो गए. रातोंरात बदले महाराष्ट्र के समीकरण के पीछे एक ही नाम कहा जा रहा है- अमित शाह. बीजेपी के अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह को बीजेपी का चाणक्य भी कहा जाता है.
महाराष्ट्र में आखिरी समय में हुए इस तख्तापलट के बाद सोशल मीडिया ने भी उन्हें असली किंग और राजनीति का चाणक्य बता दिया है.
सोशल मीडिया पर अमित शाह को लेकर मीम्स खूब हिट हो रहे हैं.
24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव नतीजे आने के करीब एक महीने बाद महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर हो गया. शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार बनते-बनते बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने 23 सितंबर की सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. एनसीपी के अजित पवार डिप्टी सीएम बने हैं. अजित पवार के बीजेपी के साथ आने को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने निजी फैसला बताया है.
महाराष्ट्र में सरकार गठन का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट ने 24 नवंबर को शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र, महाराष्ट्र सरकार, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो 25 नवंबर को इस याचिका पर ‘उचित आदेश’ देगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)