ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tumblr ने हटाया ब्लॉग तो भड़क गए अमिताभ, दे डाली धमकी

टमब्लर से अमिताभ बच्चन इतने नाराज हुए कि ट्विटर पर अपने फैन्स से शिकायत की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन रोज ब्लॉग पर भी अपने विचार और अनुभव साझा करते रहते हैं. लेकिन हाल ही में उनके लिखे एक ब्लॉग को होस्ट वेबसाइट टमब्लर ने पब्लिश करने से मना कर दिया. इस बात से बिग बी बेहद खफा हो गए, और उन्होंने ट्विटर पर अपनी नाराजगी का इजहार किया. यही नहीं, अमिताभ ने वेबसाइट को छोड़ने की धमकी तक दे डाली. हालांकि इसका असर ये हुआ कि टमब्लर ने वो पोस्ट पब्लिश कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ बच्चन के लिखे एक ब्लॉग को टमब्लर ने पोस्ट करने से ये कहते हुए मना कर दिया था कि उनके ब्लॉग कंटेंट में कुछ आपत्तिजनक है. इस बात से अमिताभ बच्चन इतने नाराज हुए कि ट्विटर पर अपने फैन्स से उसकी शिकायत की.

अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा- हाहाहाहाह ! टंबलर, जहां मेरे ब्लॉग पोस्ट होते हैं, उसने मेरा ब्लॉग पोस्ट करने से ये कहते हुए मना कर दिया है कि इसमें कुछ आपत्तिजनक कंटेंट है..!! एक बार इसे पढ़िए और मुझे बताइए कि इसमें क्या आपत्तिजनक है...टमब्लर पर बिना रुके लिखते हुए मुझे 3057 दिन पूरे हो चुके हैं...!! और आज आप कहते हैं कि ये आपत्तिजनक है? आपसे दूर जाने का समय आ गया है.

अमिताभ की नाराजगी का असर जल्द ही देखने को मिल गया. टमब्लर ने उनके लिखे पोस्ट को पब्लिश कर दिया है, अब वो उनके ब्लॉग में नजर आ रहा है.
टमब्लर से अमिताभ बच्चन इतने नाराज हुए कि ट्विटर पर अपने फैन्स से शिकायत की
अमिताभ के ब्लॉग का स्क्रीनशॉट

बिग बी ने क्या लिखा था ब्लॉग में?

अपने ब्लॉग पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले अपनी आने वाली फिल्म झुंड के क्रू के बारे में बात की. फिर उन्होंने लिखा कि यहां से शूटिंग पूरी करके वे सीधे स्वच्छ भारत अभियान के काम पर जाएंगे. इसके बाद उन्होंने एक गुरुद्वारा (सुखमणि गुरुद्वारा) जाने की योजना के बारे में बताया. उन्होंने ये भी लिखा कि उनकी चचेरी बहन ने गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर एक 'अरदास' का भी आयोजन किया है.

पिछले साल अमिताभ ने अपने फॉलोअर्स घटाए जाने का आरोप लगाकर ट्विटर से भी अपने गुस्से का इजहार किया था.

ये भी पढ़ें - शाहरुख से पिछड़े अमिताभ, ट्विटर छोड़ने की दी धमकी!

अमिताभ ने ट्विटर पर KRK का किया स्वागत, फैंस हो गए नाराज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें