ADVERTISEMENTREMOVE AD

जख्मी जूतों के अस्पताल पर फिदा आनंद महिंद्रा, पैसा लगाने को तैयार

देश के बड़े उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा हरियाणा के एक मोची के नए आइडिया पर फिदा हो गए हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश के बड़े उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा हरियाणा के एक मोची के आइडिया पर फिदा हो गए हैं. साथ ही उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) को मोची नरसीराम से मार्केटिंग सीखने की सलाह भी दे डाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में 'जख्मी जूतों के हस्पताल' का बोर्ड लगाकर मोची का काम करने वाले नरसीराम की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने ये भी साफ लिखा है कि तस्वीर वॉट्सएप के जरिए उन्हें मिली है.

देश के बड़े उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा हरियाणा के एक मोची के नए आइडिया पर फिदा हो गए हैं.

इंवेस्टमेंट करने को तैयार हैं महिंद्रा

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है

मुझे ये तस्वीर वॉट्सअप पर मिली. मुझे नहीं पता कि ये कहां है और कौन है. लेकिन अगर कोई इनका पता लगाता है और ये अब भी काम कर रहे हैं तो मैं इस स्टार्टअप में छोटा इंवेस्टमेंट करना चाहूंगा.

साफ है कि मोची नरसीराम की जिंदगी थोड़ी बेहतर होने जा रही है.

क्या है नरसीराम के बोर्ड में खास?

नवंबर 2016 में दैनिक भास्कर में छपी एक खबर के मुताबिक, नरसीराम हरियाणा के जिंद के रहने वाले हैं और लोगों को ध्यान अपनी दुकान की तरफ खींचने के लिए उन्होंने 'जख्मी जूतों के हस्पताल' नाम से बड़ा बोर्ड लगा रखा है. इसपर ओपीडी और लंच का समय भी दिया गया है. साथ ही ये भी बताया गया है कि 'जूतों का इलाज जर्मन तकनीक' से किया जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×