ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल पर सनी लियोनी का जलवा बरकरार, बाहुबली 2 को खूब किया गया सर्च

गूगल इंडिया ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें वो नाम हैं जिन्हें इस साल देश के लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

2017 खत्म होने को है. ऐसे में गूगल इंडिया ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें वो नाम हैं जिन्हें इस साल देश के लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया. टॉप सर्च और टॉप ट्रेंड्स की इस लिस्ट से पता चलता है कि आखिर किस-किस के बारे में जानने के लिए देश भर के करोड़ों लोगों की दिलचस्पी है. भारत में क्रिकेट और बॉलीवुड इस श्रेणी में सबसे ऊपरी पायदान पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाहुबली और आईपीएल का बोलबाला

अपने देश में जितनी दीवानगी फिल्मों और क्रिकेट को लेकर है, उतनी किसी और के लिए नहीं है. साल 2017 में गूगल सर्च पर इन्हीं दोनों का बोलबाला रहा. इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली 2: द कनक्लूजन' और इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल ने युवा भारतीयों का ध्यान सबसे ज्यादा अपनी ओर खींचा और गूगल सर्च में इन दोनों नामों में लोगों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई. इसके अलावा 2017 में जो 'की वर्ड्स' टॉप 10 सर्च की लिस्ट में रहे वो हैं - 'दंगल', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'लाइव क्रिकेट स्कोर'

'पब्लिक डिमांड' पर रहे ये गाने

फिल्मों के अलावा बॉलीवुड के गानों की दीवानगी भी हम हिंदुस्तानियों के सिर चढ़कर बोलता है. इस साल के टॉप ट्रेंडिंग सॉन्ग्स की लिस्ट में सबसे ऊपर रहा अर्जुन कपूर की फिल्म 'मुबारकां' का गाना 'हवा-हवा'. इसके बाद नंबर आता है 'मेरे रश्के कमर' का. फिल्म बादशाहो में इस्तेमाल किये गए इस गाने को सबसे पहले नुसरत फतह अली खान ने गया था, और उसके बाद उनके भतीजे राहत फतह अली खान की आवाज में इसे रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा वेस्टर्न म्यूजिक में भी लोगों की काफी दिलचस्पी देखने को मिली. लैटिन हिट गाने 'डेस्पासीटो' और एड शीरान के गाने 'शेप ऑफ यू' को सर्च करना लोगों को भाया. ये दोनों गाने टॉप ट्रेंडिंग ट्रैक्स में शुमार रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सनी लियोन का जलवा बरकरार

अगर सेलिब्रिटीज की बात की जाए तो एक बार फिर सनी लियोन ने एंटरटेनर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर अपना नाम बनाये रखा. बता दें कि पिछले कई सालों से सनी लियोन गूगल की इस लिस्ट के पहले पायदान पर बनी हुई हैं. 2017 की लिस्ट में सनी के बाद अर्शी खान को भारतीयों ने सबसे ज्यादा सर्च किया, जिन्होंने हाल ही में बिग बॉस में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. इसके बाद यूट्यूब की सिंगिंग सेंसेशन विद्या वॉक्स का नंबर आता है. इस लिस्ट में दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और राणा डग्गुबती का नाम भी शामिल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×