ADVERTISEMENTREMOVE AD

टला मिशन चंद्रयान-2,लोग बोले-कोई बात नहीं ISRO,समय रहते अच्छा किया

तकनीकी कारणों से टालना करना पड़ा चंद्रयान-2 का लॉन्च

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

15 जुलाई को तड़के 2 बजकर 51 मिनट पर चंद्रयान-2 लॉन्च होना था. सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी, और सबको इसरो के एक ऐतिहासिक मिशन को साकार होते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार था. लेकिन लॉन्च होने के तय समय से 1 घण्टा पहले वैज्ञानिकों को लॉन्च व्हीकल में कुछ तकनीकी गड़बड़ी मिली. इसके चलते ये लॉन्च टाल दिया गया. इसरो ने कहा कि चंद्रयान-2 के लॉन्च की अगली तारीख जल्द ही बताई जाएगी.

इस खबर से कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर की, लेकिन ज्यादातर यूजर्स ने इसरो की तारीफ की, और अगले लॉन्चिंग डेट के लिए शुभकामनाएं दीं. कई लोगों ने कहा कि अच्छा हुआ जो इसरो ने समय रहते तकनीकी खामी का पता लगा लिया, वरना बाद में मिशन फेल हो सकता था. सोशल मीडिया पर इसको लोकर अलग-अलग तरह के रिएक्शन सामने आए हैं. ऐसे ही कुछ ट्वीट्स पर डालिए एक नजर.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा, “सॉरी से बेहतर सुरक्षित... एक सक्षम, पेशेवर टीम को पता है कि जब जोखिम बहुत ज्यादा हो तो हमेशा दूसरे दिन सफलतापूर्वक आगे बढ़ने के लिए एक अस्थायी वापसी की जाती है... जब आप (इसरो) फिर से लॉन्च करने के लिए तैयार होंगे, तो मैं खुशी से फिर से रात में जगा रहूंगा !”

कई यूजर्स ने इसरो की तारीफ करते हुए हौसला अफजाई की

हालांकि इसरो भले ही अपने मिशन से चूका हो, लोकिन कुछ यूजर्स इस पर कटाक्ष करने से नहीं चूके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×