ADVERTISEMENTREMOVE AD

वोटिंग पर उठा सवाल तो ‘दिल्लीवाली’ तापसी ने दिया ‘झन्नाटेदार’ जवाब

तापसी पन्नू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए डाला वोट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जा रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर तापसी पन्नू ने भी अपने पूरे परिवार के साथ जाकर वोट डाला और अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी की. तापसी की इस फोटो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने सवाल खड़े किए हैं कि मुंबई में रहने के बाद वो अभी भी दिल्ली में वोट क्यों डाल रही हैं. इसपर तापसी ने यूजर को करारा जवाब दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक जर्नलिस्ट ने तापसी की फोटो को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मुंबई में रहने वाले लोग हमारे लिए क्यों फैसला ले रहे हैं? तापसी को मुंबई में शिफ्ट हु्ए काफी समय हो गया है. उन्हें अपना वोट भी वहां शिफ्ट करा लेना चाहिए.'

जर्नलिस्ट के इस ट्वीट पर तापसी ने जवाब में लिखा कि वो उतना ही दिल्ली में रहती हैं, जितना की मुंबई में.

‘मैं दिल्ली से टैक्स भरती हूं और मैं उन सभी लोगों से ज्यादा दिल्लीवाली हूं, जो यहां सिर्फ रह रहे हैं और कुछ भी योगदान नहीं दे रहे हैं. प्लीज मेरी नागरिकता पर सवाल न उठाएं, अपने बारे में चिंता करें और अपने योगदान के बारे में परेशान हों.’
तापसी ने ट्विटर पर लिखा

तापसी ने आगे लिखा, 'और आप किसी लड़की को दिल्ली से निकाल सकते हैं, लेकिन किसी लड़की के अंदर से दिल्ली को नहीं निकाल सकते. और तुम मुझे ये बताने वाले कोई नहीं होते कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं! मुझे लगता है कि ये जवाब ये बताने के लिए काफी होगा कि मैं कितनी दिल्लीवाली हूं.'

0

तापसी ने सपरिवार डाला वोट

तापसी पन्नू ने अपने माता-पिता और बहन के साथ नई दिल्ली में वोट डाला. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. रिजल्ट 11 फरवरी को आएगा.

तापसी पन्नू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए डाला वोट
तापसी पन्नू ने नई दिल्ली में डाला वोट
(फोटो: PTI)

करियर की बात करें तो तापसी जल्द ही अनुभव सिन्हा की 'थप्पड़' में दिखाई देंगी. घरेलू हिंसा पर आधारित ये फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होगी. इसके अलावा तापसी की 'हसीन दिलरुबा' में भी दिखाई देंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×