ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs ENG: जब पिट रहे थे भारतीय गेंदबाज, फैंस ने बताई ये वजह...

टीम की ये नई जर्सी का ज्यादातर हिस्सा ऑरेंज कलर का है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईसीसी वर्ल्ड कप में बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और इंग्लैंड की टीम आमने सामने हैं. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी. लेकिन भारत के खिलाफ इग्लैंड की शानदार शुरुआत देखकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स भड़क गए. वो भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह टीम की नई ऑरेंज कलर की जर्सी को बताने लगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, इंग्लैंड के ओपनर्स को पवेलियन लौटाने में भारत के पसीने छूट गए. पहले 22 ओवर तक भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड की टीम का एक भी विकेट नहीं ले पाए. 22.1 ओवर में 160 के कुल स्कोर पर जेसन रॉय का विकेट लेकर भारत को पहली सफलता मिली. इसके बाद 31.4 ओवर में जॉनी बेयरस्टो (111) इंग्लैंड को दूसरा झटका 205 रन के कुल स्कोर पर लगा. भारतीय गेंदबाजों को कमजोर देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स नई जर्सी को दोष देने लगे.

एक यूजर ने लिखा, “इंग्लैंड अच्छा खेल रहा है. ये नई ऑरेंज जर्सी भारतीय टीम के लिए अच्छी साबित नहीं हुई.

एक यूजर ने लिखा, "ये ऑरेंज जर्सी पेट्रोल पंप पर लोगों की ड्रेस की तरह है. ऐसा लगता है कि ऑरेंज कलर की जर्सी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी नहीं है. भारत कोशिश कर रहा है और पाकिस्तान दबाव में है."

एक यूजर ने लिखा, RSS हिंदुत्व की शर्ट??? मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट का राजनीतिकरण किया गया है और कोहली के प्रति जबरदस्त सम्मान है, जो इसे मैदान से बाहर रखने की कोशिश करता है, लेकिन ये शर्ट कोहली के लिए भी कुछ नहीं कर सकती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, टीम की ये नई जर्सी का ज्यादातर हिस्सा ऑरेंज कलर का है. पीछे से और साइड से ये जर्सी पूरे ऑरेंज कलर की है, जबकि जर्सी का आगे का हिस्सा और कॉलर गहरे नीलें रंग का है.

दरअसल, आईसीसी के नियम के तहत वर्ल्ड कप में एक जैसे रंग की जर्सी वाली टीमों में से एक टीम को ‘अल्टरनेट जर्सी’ पहनकर उतरना है. मसलन, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें हरे रंग की जर्सी पहनती हैं, लेकिन वर्ल्ड कप मैच के दौरान साउथ अफ्रीका पीले रंग की जर्सी में दिखी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×