एक तरफ वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तानी टीम का जमकर मजाक उड़ रहा है, वहीं पाकिस्तान के हुक्मरान और उनके सहयोगी भी अपनी खिल्ली उड़वाने का मौका लोगों को दे रहे हैं.
नईम उल हक नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट क्या किया, वो ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए.
नईम उल हक ने सचिन तेंदुलकर की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो अपने अकाउंट से पोस्ट की. ये सचिन के बचपन की फोटो है. मजेदार बात ये कि नईम उल हक ने इस फोटो पर कैप्शन लिखा- “पीएम इमरान खान, 1969”
अब सबसे खास बात ये है कि नईम उल हक कोई आम शख्स नहीं हैं. दरअसल, वो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के स्पेशल असिस्टेंट हैं. साथ ही इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक सदस्य भी हैं.
इमरान खान के असिस्टेंट की इस गलती पर ट्विटर यूजर्स ने उनकी खिल्ली उड़ाई और उनके पोस्ट पर कई मजेदार कॉमेंट किए.
इससे पहले खुद पीएम इमरान खान लोगों के निशाने पर आ गए थे. इमरान के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 19 जून को एक ‘कोट’ (Quote) पोस्ट किया. इस ‘कोट’ को इमरान ने लेखर खलील जिब्रान का बताया.
इस पर भी ट्विटर यूजर्स ने मजे लेते हुए उनका सच से सामना कराया और बताया कि वो ‘कोट’ महान भारतीय लेखक रवींद्रनाथ टैगोर का है.
हालांकि इसके बावजूद भी अभी तक न तो इमरान खान ने और न ही नईम उल हक ने अपने-अपने ट्वीट अपने अकाउंट से हटाए हैं.
फिलहाल पाकिस्तान कम से कम सोशल मीडिया पर चर्चा और मजाक का विषय बना हुआ है. कभी उनका खराब क्रिकेट और अब उनके नेताओं का अधूरा ज्ञान.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)