एक और रोमांचक मुकाबले में भारत ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर टी20 सीरीज का चौथा मैच अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में भारत को जीत के लिए 14 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने पांचवी गेंद में पूरा कर लिया. एक और जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर टीम इंडिया और सुपर ओवर ट्रेंड करने लगे.
आखिरी ओवर में भारत के हीरो रहे शार्दुल ठाकुर से लेकर टीम की जीत और सुपर ओवर में न्यूजीलैंड के ‘बुरे लक’ तक, ट्विटर यूजर्स ने मैच पर खूब मजे लिए.
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की किस्मत खराब
ये लगातार दूसरा मौका है जब न्यूजीलैंड भारत से सुपर ओवर में मैच हार गया. सीरीज हारने और लगातार दो सुपर ओवर में मात के बाद ट्विटर यूजर्स ने मजे लेते हुए कहा कि ‘सुपर ओवर’ न्यूजीलैंड के लिए है ही नहीं!
केन विलियमसन पर भी बने मीम्स
न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन को भी लोगों ने नहीं बख्शा. बता दें कि विलियमसन चौथे टी20 मैच का हिस्सा नहीं थे, लेकिन तीसरे मैच में हुए सुपर ओवर में वो टीम को जीत नहीं दिला सके थे.
शार्दुल ठाकुर बने मैच के हीरो
आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी. गेंदबाजी के लिए शार्दुल ठाकुर आए. उन्होंने अपने ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और 2 रन आउट समेत 4 विकेट निकाल लिए, जिसके कारण मैच टाई हो गया.
एक्सपर्ट्स ने की टीम की तारीफ
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा कि लगातार दो मैचों में सुपर ओवर होना काफी बढ़िया रहा. आखिरी तक लड़ने की टीम इंडिया की ये क्वालिटी काफी पसंद है.
इरफान पठान ने भी मैच जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी.
सुपर ओवर में भारत की ओर से बल्लेबाजी के लिए उतरे केएल राहुल ने पहली दो गेंदों में ही लगभग जीत पक्की कर ली थी. एक बार फिर न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी गेंदबाजी के लिए उतरे और राहुल ने पहली गेंद को छक्के और दूसरे को चौके में तब्दील कर लक्ष्य को आसान कर दिया.
हालांकि अगली गेंद पर राहुल आउट हो गए, लेकिन विराट कोहली ने चौथी गेंद पर चालाकी से 2 रन लिए और पांचवी गेंद पर चौका जड़कर भारत को लगातार चौथी जीत दिला दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)