ADVERTISEMENTREMOVE AD

कामरा पर बैन से ट्विटर पर क्यों ट्रेंड होने लगीं प्रज्ञा ठाकुर?

कुणाल कामरा पर चार एयरलाइंस ने बैन लगाया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कॉमेडियन कुणाल कामरा पर चार एयरलाइंस के बैन लगाने के बाद, ट्विटर यूजर्स ने बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. जब एक के बाद एक एयरलाइंस कामरा पर बैन लगा रही थीं, तभी साध्वी प्रज्ञा भी कुछ देर के लिए ट्विटर पर ट्रेंड होने लगीं. ट्विटर यूजर्स ने सवाल उठाया है कि कामरा पर एक्शन लेने वाली फ्लाइट्स ने प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ क्यों कोई कार्रवाई नहीं की थी?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिसंबर में प्रज्ञा ठाकुर ने स्पाइसजेट में अपनी सीट बदलने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण फ्लाइट 45 मिनट की देरी से उड़ी. बीजेपी सांसद का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें एक पैसेंजर फ्लाइट लेट कराने के लिए उनपर भड़क रहा था.

एक्टर रिचा चड्ढा ने लिखा, ‘स्पाइसजेट, इन नेता या सवाल पूछने के लिए इन लोगों के खिलाफ कोई एक्शन? क्योंकि इन लोगों ने वाकई स्पाइसजेट में सफर किया था.’

एक यूजर ने लिखा, ‘क्या स्पाइसजेट ने प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ एक्शन लिया था, जिन्होंने अपने बर्ताव के कारण फ्लाइट को 45 मिनट डीले करा दिया. मुझे लगता है वो बर्ताव ज्यादा अस्वीकार्य था.’

कामरा पर जहां इंडिगो ने 6 महीने का बैन लगाया है, वहीं एयर इंडिया, गो एयर और स्पाइस जेट ने अगले नोटिस तक के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. कामरा पर ये कार्रवाई नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के उस ट्वीट के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने बाकी एयरलाइंस से ऐसे बर्ताव के खिलाफ एक्शन लेने को कहा था.

एक यूजर ने लिखा कि एक पैसेंजर्स को परेशान करने के लिए इंडिगो और एयर इंडिया ने कुणाल कामरा को सस्पेंड कर दिया है, लेकिन आरोपी प्रज्ञा ठाकुर, जिन्होंने स्पाइसजेट की फ्लाइट में देरी कराई, उन्हें बैन नहीं किया गया है.

कई लोगों ने स्पाइसजेट से सवाल पूछा है कि क्यों प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ दिसंबर में एक्शन नहीं लिया गया था, जिनके कारण उड़ान में 45 मिनट की देरी हुई.

0

जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी पर कामरा ने किया था कटाक्ष

कामरा ने 28 जनवरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो इंडिगो फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी पर लगातार कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ एक दूसरे ट्वीट में लिखा था, 'फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी से मिला और उन्हें जर्नलिज्म पर बातें कही. वो बस मुझे लगातार मानसिक तौर पर अस्थिर बताते रहे और फिर थोड़ी देर बाद सीट पर वापस आने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था.' वीडियो में कामरा ने कहा कि ऐसा उन्होंने रोहित वेमुला के लिए किया.

चार एयरलाइंस के बैन लगाने के बाद कुणाल कामरा ने कहा कि उनके लिए ये बिल्कुल भी शॉकिंग नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×