ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ हुआ ‘मजाक’!ट्विटर तो कुछ ऐसा कहता है

महाराष्ट्र में लगा राष्ट्रपति शासन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

किसी भी पार्टी के सरकार न बना पाने के बाद अब महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है. राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की थी, जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शिवसेना एक तरफ बीजेपी से हटी, तो दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी भी हाथ न आई. शिवसेना के गैर-बीजेपी सरकार बनाने के अरमान पर पानी फिरने के बाद सोशल मीडिया पर इसका खूब मजाक बनाया जा रहा है.
0

महाराष्ट्र में सरकार की स्थिति

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत न मिलने के कारण अभी तक सरकार नहीं बन पाई, और अब राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है. कई यूजर्स ने पार्टियों की स्थिति पर भी तंज कसा है.

एक यूजर ने लिखा, ‘महाराष्ट्र में सरकार का मुद्दा टीम इंडिया के नंबर 4 प्लेयर जैसी है. कई ऑप्शन हैं, लेकिन भरोसे लायक कोई नहीं.’

एक ने लिखा, ‘महाराष्ट्र में नो सीएम नवंबर.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनिल कपूर भी ऑप्शन!

वहीं कई यूजर्स ने अनिल कपूर को भी ऑप्शन बताया. याद हो तो 2001 में आई फिल्म ‘नायक’ में अनिल कपूर महाराष्ट्र के सीएम बनते हैं. कई यूजर्स ने अनिल कपूर को भी मुख्यमंत्री पद के लिए खड़ा करने का ऑप्शन दे डाला.

राज्यपाल ने पहली बीजेपी और फिर शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया था. आखिर में कल रात राज्यपाल ने एनसीपी को आज रात 8.30 बजे तक का समय दिया था लेकिन ये समय सीमा पूरी होने से पहले से राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर दी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें