ADVERTISEMENTREMOVE AD

चाकू से केक काटना हुआ पुराना, युवक ने बंदूक से मनाया जन्मदिन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक केक को काटने की बजाय उस पर गोलियां चला रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लगता है कि चाकू से केक काटना अब पुरानी बात हो गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, कम से कम उसे देखकर तो ऐसा ही मालूम होता है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक केक को काटने की बजाय उस पर गोलियां चला रहा है. वहीं उसके साथ खड़े दो दोस्त उसका उत्साह बढ़ा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

20 सेकेंड के इस वीडियो में कुछ लड़के सड़क किनारे केक पर गोलियां चलाते दिख रहे हैं. इस केक पर इंग्लिश में गुर्जर लिखा है. लड़का जब केक पर गोलियां चला रहा होता है, तब उसके दोस्त बगल में खड़े होकर ‘मार दो’ चिल्ला रहे हैं.

सबसे पहले वीडियो ऐप टिक टॉक पर शेयर किया गया, जिसके बाद से ये वायरल हो गया है. ट्विटर पर @Benarasiyaa हैंडल से शेयर किए वीडियो के साथ लिखा गया है कि ये वीडियो मेरठ का है.

हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने इससे इनकार कर दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेरठ पुलिस के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए उन्हें इस मामले की जांच करने को बोला था. मेरठ पुलिस ने छानबीन करने के बाद बताया कि ये घटना मेरठ में नहीं हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें