ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज कल तेरे-मेरे ‘प्याज’ के चर्चे हर जुबान पर,महंगाई पर बन रहे मीम

देश के कई शहरों में प्याज 80 रुपये किलो तक पहुंच गई हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्याज की कीमतों ने एक बार फिर लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है. देश के कई शहरों में प्याज 80 रुपये किलो तक पहुंच गई हैं. आम आदमी की थाली से गायब हो रहे इस प्याज के चर्चे अब सोशल मीडिया पर भी होने लगे हैं. प्याज की इन बढ़ती कीमतों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे रिएक्ट किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

औकात से बाहर हुआ प्याज

40-60 रुपये किलो से प्याज के दाम अब 80 रुपये किलो पहुंच चुके हैं. ट्विटर पर यूजर्स ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि अब प्याज औकात के बाहर चला गया है.

देश के कई शहरों में प्याज 80 रुपये किलो तक पहुंच गई हैं
फूड और पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन मंत्री रामविलास पासवान का कहना है कि ये स्थिति महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में आई बाढ़ के कारण पैदा हुई है.

अब हीरा-मोती नहीं, प्याज के बढ़े भाव

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने प्याज की तुलना ज्वेलरी से भी कर डाली.

0

सरकार पर तंज कसते हुए कुछ यूजर्स ने लिखा कि विपक्ष में होने पर सांसद खूब चिल्लाते हैं, लेकिन सरकार में आते ही वो चुप हो जाते हैं.

क्या हैं दाम बढ़ने के कारण

देश में प्याज के दाम लगभग हर साल बढ़ते हैं. लेकिन इस बार प्याज की कमी कुछ ज्यादा ही दिखने लगी है. इसीलिए अचानक से प्याज की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला है. भारी बारिश और बाढ़ के चलते कई राज्यों से प्याज की सप्लाई में कमी आई है. वहीं जमाखोरी भी जमकर हो रही है. देश के कई व्यापारी मौके का फायदा उठाने के लिए गोदामों में कई टन प्याज सस्ते दामों में खरीदकर जमा कर लेते हैं. जिसके बाद इसे कई गुना कीमत पर बाजार में उतारा जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×