ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP सांसद ने दिया ‘रेप’ वाला बयान, ट्विटर पर लोगों ने जमकर लताड़ा

पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सासंद हैं परवेश वर्मा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे महिलाओं के प्रदर्शन को लेकर लगातार बीजेपी नेताओं के आपत्तिजनक बयान सामने आ रहे हैं. अनुराग ठाकुर के बाद अब एक और बीजेपी सांसद ने प्रदर्शनकारियों को लेकर विवादित बयान दिया है. पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सासंद परवेश वर्मा ने कहा कि अगर लोग जागे नहीं तो ‘शाहीन बाग वाले लोग आकर रेप कर देंगे.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘वहां पर (शाहीन बाग) लाखों लोग इकट्ठे हो जाते हैं, वो आग कभी भी दिल्ली के घरों तक पहुंच सकती है. हमारे घर में पहुंच सकती है. दिल्ली वालों को सोच समझकर फैसला लेना पड़ेगा. वे आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहनों और बेटियों को उठाएंगे, बलात्कार करेंगे, उनको मारेंगे. इसलिए आज समय है, कल मोदी जी और अमित नहीं आएंगे बचाने. आज अगर दिल्ली के लोग जाग जाएंगे तो अच्छा रहेगा.’
परवेश वर्मा, बीजेपी सांसद

परवेश वर्मा के इस बयान पर ट्विटर पर लोगों ने लताड़ा है. लोगों ने कहा की दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी किसी भी हद तक नीचे गिरने को तैयार है.

एक यूजर ने लिखा, ‘शरजील इमाम ने बिहार में सरेंडर किया, दिल्ली पुलिस की कस्टडी में है. वहीं अनुराग ठाकुर और परवेश वर्मा के बयानों को नजरअंदाज किया जा रहा है. और उन एबीवीपी सदस्यों का क्या जिन्होंने जेएनयू में हमला किया? हमेशा डबल स्टैंडर्ड. केस सिर्फ मुस्लिमों पर दर्ज होगा क्या?’

0

बीजेपी नेताओं के विवादित बयान

इससे पहले अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में एक चुनावी रैली में 'गद्दारों को गोली मारने' के नारे लगवाए थे. मंच से अनुराग ठाकुर ने खुद कहा- ‘देश के गद्दारों को...’ जिसके बाद सामने मौजूद बीजेपी समर्थकों ने इस नारे को पूरा करते हुए कहा- ‘गोली मारो सा*** को’ कहा.

वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने बाबरपुर में एक रैली में कहा था कि दिल्ली चुनाव में ईवीएम का बटन इतने गुस्से में दबाएं कि करंट शाहीन बाग के अंदर लगे.

शाहीन बाग में महिलाओं को नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए 45 दिन से ज्यादा हो गए हैं. महिलाओं का कहना है कि जब तक सरकार ये कानून वापस नहीं ले लेती, तब तक वो वहां से नहीं हटेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें