किसी देश का नेता सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसी ओछी बयानबाजी भी कर सकता है ये आपको फिलीपीन्स के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रोड्रेिगो ‘डिगोंगे’ ड्यूटेर्टे की बातें सुनकर यकीन हो जाएगा.
एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए इन जनाब ने कहा है कि,
उसका बलात्कार हुआ, यह जानकर मुझे बेहद गुस्सा आ रहा है. पर वह इतनी खूबसूरत है कि उसके साथ संबंध बनाने वाला पहला शख्स मेयर ही होना चाहिए था
और ड्यूटेर्टे ही उस वक्त वहां के मेयर थे.
रोड्रिगो दरअसल इस रैली में अगस्त 1989 में दवाओ सिटी जेल में घटी एक घटना का हवाला दे रहे थे. उस समय बतौर मेयर दवाओ में उनका पहला कार्यकाल था. जेल के कैदियों ने सुरक्षाकर्मियों को कब्जे में कर 15 लोगों को बंधक बना लिया था. बंधकों में से एक 36 साल की ऑस्ट्रेलियाई मंत्री जैकलिन हैमिल भी थीं. बाद में हैमिल ने बताया था कि बंधक बनाने वाले कैदियों ने उनका बलात्कार किया था.
बंधकों की रिहाई के लिए सेना ने कार्रवाई की और सभी बंधक बनाने वाले सभी 15 कैदियों को मार गिराया था. इस दौरान चली गोलियों में से एक हैमिल की गर्दन में लगी थी और उनकी भी मौत हो गई थी.
हैमिल का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे फिलीपींस के नेता और दवाओ के तत्कालीन मेयर रोड्रिगो ने कहा, ‘मैंने उनका चेहरा देखा…वह किसी अमेरिकी हीरोइन सी खूबसूरत दिखती थीं.’
इस भद्दे बयान की जमकर हो रही है निंदा
रोड्रिगो के बयान के लिए उनकी खूब आलोचना हो रही है. कई लोग उन्हें अमेरिका का डोनाल्ड ट्रंप कह रहे हैं, तो कई क्लिंट ईस्टवुड के किरदार डर्टी हैरी की तर्ज पर उन्हें ‘ड्यूटेर्टे हैरी’ बता रहे हैं.
सोमवार को फिलीपींस में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास की ओर से भी फेसबुक पोस्ट के जरिए इस पर आपत्ति जताते हुए कहा गया था कि बलात्कार और हत्या का मजाक नहीं उड़ाया जाना चाहिए.
फिलीपींस में अगले 3 हफ्ते में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)