ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND-NZ टेस्ट: कानपुर में राम भजन, घंटियों और भगवा से न्यूजीलैंड टीम का स्वागत

कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम में 5 साल बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 25 नवंबर से टेस्ट मैच के लिए आमने-सामने होंगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Test) की टीम 25 नवंबर से शुरू हो रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए सोमवार, 22 नवंबर को कानपुर पहुंच गई. न्यूजीलैंड की टीम जब होटल में पहुंची तो उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि उनका स्वागत ऐसे अंदाज में किया जाएगा.

उनके स्वागत में होटल में घंटियां टांगी गई थी जिसे टीमों के पहुंचते ही बजाया गया. खिलाड़ियों को भगवा स्कार्फ (Saffron Welcome) पहनाकर सम्मानित भी किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैकग्राउंड में बज रहा था राम भजन

कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम में पांच साल बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 25 नवंबर से एक बार फिर टेस्ट मैच के लिए आमने-सामने होंगी. आखिरी टी20 के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी सोमवार दोपहर चार्टर्ड फ्लाइट से कानपुर पहुंचे.

भगवा दुपट्टे से स्वागत

क्रिकेटरों ने होटल में पारंपरिक तरीके से भगवा रंग का दुपट्टा पहना हुआ था. इतना ही नहीं, खिलाड़ियों के स्वागत के दौरान घंटियां और घड़ियाल बजाने के साथ-साथ राम भजन के गीत बैकग्राउंड में गूंजते रहे. इस तरह का स्वागत अब चर्चा का विषय बन गया है.

माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के भगवा प्रेम को देखते हुए होटल मालिक ने ये तरकीब निकाली.
0

उत्तर प्रदेश के कल्चर का दिया तर्क

कुछ माडिया रिपोर्टस के अनुसार होटल प्रबंधन ने इसे उत्तर प्रदेश कल्चर का हिस्सा बताया है. हालांकि उन्होंने भगवा रंग पर टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया.

खिलाड़ियों के प्रवेश से पहले होटल प्रबंधन ने प्रवेश द्वार पर भगवा रंग के तौलिये रखवाए थे। खिलाड़ियों के प्रवेश के बाद, उन्हें स्कार्फ पहनाया गया और भगवान राम के भजन बजते रहे.

इससे पहले भी हुआ है इस तरह का स्वागत 

ये पहली बार नहीं है जब कानपुर में खिलाड़ियों का इस तरह स्वागत किया गया हो. 2017 में ODI मैच के लिए कानपुर पहुंची भारत और न्यूजीलैंजड की टीमों का स्वागत इसी अंदाज में किया गया था. खिलाड़ियों को भगवा दुपट्टे पहनाए गए थे.

यहां तक कि होटल को 10,000 दीयों से जगमग किया गया था. तमाम खिलाड़ी तिलक लगाए हुए नजर आए थे और उनके स्वागत में होटल में आरती भी की गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें