बिग बॉस के घर में रोहित सुचांती और मेघा धड़े ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली है. रोहित के एंट्री लेते ही श्रीसंत ने उनकी सेक्सुअलिटी का मजाक उड़ाया, तो बिग बॉस के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता समेत सोशल मीडिया पर लोग उन पर भड़क उठे.
श्रीसंत ने रोहित को पर्पल रंग का नेकर पहनने और उनकी चाल ढाल को लेकर इशारों इशारों में 'गे' कह दिया. श्रीसंत का ये बर्ताव से लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया. मास्टरमांइड विकास गुप्ता ने एक लेख में लिखा कि अंतरराष्ट्रीय हीरो श्रीसंत ने किसी को पर्पल रंग का नेकर पहना देखकर कैसे तय कर लिया कि वो 'गे' है?
श्रीसंत के इस बर्ताव का साथ देने को लेकर विकास ने दीपिका और करणवीर पर भी निशाना साधा है. विकास ने कहा, “श्रीसंत किसी की सेक्सुअलिटी पर मजाक बना रहे थे और मेरे दो दोस्त करणवीर-दीपिका भी उसकी हरकत पर हंस रहे थे. मुझे इन दोनों से ऐसी उम्मीद नहीं थी.”
बिग बॉस की टीम और चैनल से विकास ने अपील की है कि वो श्रीसंत की इस बर्ताव के खिलाफ सख्त एक्शन लें. वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली है.
‘श्रीसंत का बदल दिया लुक’
‘श्रीसंत अपनी इमेज सुधारने आए हैं या बिगाड़ने’
‘सेक्सुअलिटी पर सवाल उठाना ओछी हरकत’
‘श्रीसंत ने सम्मान खो दिया’
श्रीसंत ने सुरभि की ओर भी किया था गंदा इशारा
पिछले हफ्ते दीपिका, श्रीसंत और सुरभि कालकोठरी की सजा के लिए घर में मौजूद जेल गए थे. इस दौरान सुरभि नॉनस्टॉप श्रीसंत पर कुछ न कुछ कमेंट कर रही थी. तभी श्रीसंत ने गुस्से में सुरभि को मिडल फिगर दिखा दिया. फिर कालकोठरी से बाहर आने के बाद सुरभि ने श्रीसंत को इस पर खूब सुनाया.
उन्होंने कहा, “इस शख्स को लड़कियों का सम्मान करना नहीं आता. एक ओर दिखाते हैं कि वो लड़कियों की बहुत इज्जत करते हैं, दूसरी ओर लड़कियों को गंदे इशारे करते हैं.”
श्रीसंत ने बतायी अपनी फीस
कालकोठरी में जब श्रीसंत और सुरभि के बीच तकरार चल रही थी. तब श्रीसंत ने बिग बॉस के घर में मिल रही अपनी फीस का खुलासा कर दिया. उन्होंने कैमरे की ओर देखते हुए कहा, ‘बिग बॉस क्या मुझे ये सब सुनने के लिए ही 2.5 करोड़ रुपये मिल रहे हैं.’
इसका मतलब ये हुआ कि बिग बॉस के घर में आने के लिए श्रीसंत को 2.5 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है. बता दें, शो में आने से पहले बिग बॉस और कंटेस्टेंट के बीच एक एग्रीमेंट होता है. इसके मुताबिक, कोई भी कंटेस्टेंट अपने एग्रीमेंट की शर्तों का खुलासा पब्लिकली नहीं कर सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)