ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों की अब खैर नहीं!

MTV Troll Police सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी को कमेंट करने से पुलिस ऐसे लोगों को ढूंढने में लग गई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर फेक आईडी से सेलिब्रिटियों को बुरा-भला कहने वाले, गाली देने वाले अब सावधान हो जाएं. अगर अब कोई किसी सेलिब्रिटी की पोस्ट पर गलत कमेंट करता है, तो उन्हें असल में उस सेलिब्रिटी से सामना करना पड़ सकता है. MTV Troll Police की टीम ऐसे लोगों को ढूंढने में लग गई है.

हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू, बिग बॉस के कंटेस्टेंट प्रियांक-बेनाफशा और आरजे मलिष्का के ट्रोलर्स को इन लोगों का सामना करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
MTV Troll Police एक रियलिटी शो है. इस शो को जाने-माने एक्टर रणविजय सिंह होस्ट करते हैं.

RJ मलिष्का से ट्रोलर ने नहीं मांगी माफी

रेड एफएम 93.5 पर मुंबई की जनता को रोजाना सुबह अपने सुनहरी आवाज से उठाने वाली मलिष्का के लिए पिछले दिनों एक ट्रोलर ने काफी अपशब्द का उपयोग किया. ट्रोलर ने एक फेक आई (texastiger9098) बनाकर मलिष्का को काली, मोटी, बि**, कु** जैसे कई अपशब्द कहे. MTV Troll Police ने इस ट्रोलर का पता ढूंढा और उसे बिना बताए मलिष्का के सामने लाया गया.

ट्रोलर का असली नाम दानिश खान है, जो मुंबई में रहता है. इसके इंस्टाग्राम पर करीब 26k फॉलोअर्स हैं. मलिष्का से सामना होने पर दानिश खान ने अपनी फेक आईडी और भद्दे कमेंट करने की बात स्वीकारी. लेकिन मलिष्का से माफी मांगने से साफ-साफ इनकार कर दिया. दानिश का कहना है कि मलिष्का ने मुंबई में बीएमसी के खिलाफ गलत गाना बनाया था.

मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं. लेकिन मलिष्का ने जो गाना बनाया था, उससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं. इसलिए गुस्से में मैंने मलिष्का को ये कमेंट किए.
दानिश खान, ट्रोलर, मुंबई

दरअसल, पिछले साल मलिष्का ने बारिश के मौसम में बीएमसी की खराब तैयारियों को लेकर एक वीडियो बनाया था, जो काफी वायरल हुआ था. दानिश ने रणविजय से अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी, लेकिन मलिष्का से माफी मांगने से मना कर दिया.

तापसी पन्नू के ट्रोलर ने गलती स्वीकारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू को भी कई बार ट्रोल का सामना करना पड़ा है. इंस्टाग्राम पर तापसी की फोटो पर ट्रोलर्स ने कई गंदे-गंदे कमेंट किए हैं. तापसी का कहना है कि फोटो पर किए गए सारे गंदे कमेंट उनके घर वाले देखते हैं, जिससे उन्हें बहुत बुरा अनुभव होता है.

MTV Troll Police ने आशीष नाम के एक ट्रोलर को ढूंढ निकाला, जिसने तापसी के कपड़े पहनने के तरीके पर कई बार अश्लील कमेंट किए थे. इस ट्रोलर का नाम आशीष है, जो लखनऊ के एक कॉलेज में पढ़ाई करता है.

एमटीवी की टीम ने आशीष को उसकी गलती का अहसास दिलाने के लिए प्री प्लानिंग के साथ एक जगह पर बुलाया. रणविजय के साथ शुरुआती बातचीत में आशीष ने खुद को बहुत संस्कारी दिखाया, लेकिन जब तापसी उसके सामने आईं, तो उसकी बोलती बंद हो गई.

सारे भद्दे कमेंट ट्रोलर आशीष के सामने रखने पर आखिर में उसने तापसी से अपनी गलती स्वीकारी और आगे से किसी लड़की पर गलत कमेंट न करने की बात भी कही.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×