अगर आपने मशहूर टीवी शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' देखा है तो आप नाइट किंग से जरूर वाकिफ होंगे. डेड्स की आर्मी के सरगना नाइट किंग का हालांकि शो से खात्मा हो चुका है, लेकिन उसके चर्चे अभी खत्म नहीं हुए.
विंटरफेल की गलियों से निकल इस नाइट किंग को हाल ही में उत्तर प्रदेश में देखा गया. ये दावा हमने नहीं, ट्विटर यूजर्स ने किया है. अगर आपको यकीन न हो तो नीचे देख लीजिए.
नाइट किंग दिखा या नहीं? गौर से देखिए! अगर आपको इस फोटो में नाइट किंग नहीं दिख रहा है तो योगी आदित्यनाथ के माइक पर लगा नाम ध्यान से देखिए. NIGHT KING
ट्विटर यूजर्स ने योगी को बताया नाइट किंग
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोमवार दोपहर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से सीएम की रैली की फोटो शेयर की. अपने बयान में भले योगी आदित्यनाथ विपक्ष पर निशाना साध रहे हों, लेकिन लोगों का ध्यान उसपर नहीं, उनके माइक पर गया.
किसी ने कहा कि नाइट किंग ने अपना पेशा बदल लिया है, तो किसी ने कहा कि आदित्यनाथ यूपी के नाइट किंग हैं.
योगी आदित्यनाथ की ‘नाइट किंग’ वाली ये फोटो सोशल मीडिया पर हिट हो गई है. विन डीजल के हमशक्ल के बाद अब उन्हें इंटरनेट यूजर्स ने नया नाम दिया है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तुलना हॉलीवुड स्टार विन डीजल से की जा चुकी है. यूजर्स ने दोनों को कंपेयर करते हुए भी खूब मजे लिए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)