ADVERTISEMENTREMOVE AD

15 सावधानियां जो आपको सोशल मीडिया पर चैट का चैंपियन बना सकती हैं

किसी को मैसेज करते समय रखें इन बातों का खयाल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया के इस दौर में लोग कॉल से ज्यादा मैसेज करना पसंद करते हैं. फिर चाहे वॉट्सऐप हो या फेसबुक मैसेंजर, टेक्स्ट लोगों की पहली पसंद बन गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मैसेज भेजने के भी कुछ नियम होते हैं जो आपको फॉलो करने चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
किसी को मैसेज भेजते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कैसे भेजना चाहिए, इसे लेकर सभी के अपने नियम-कानून हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन बहस भी देखने को मिल जाती है.

किसी को मैसेज में ‘हम्म्म’ नहीं पसंद तो किसी के लिए ‘K’ लिखना सही नहीं है. कोई बिना इमोजी बात करना पसंद नहीं करता, तो किसी को ये नहीं पसंद कि एक बात दस मैसेज में कही जाए.

इसलिए मैसेज भेजते वक्त कुछ ‘अनरिटन रूल्स’ को फॉलो करना जरूरी होता है, ताकि सामने वाले तक आपकी बात भी पहुंच जाए और आप सामने वाले को बेवकूफ भी न लगें.

तो सोशल मीडिया के मुताबिक क्या हैं ये नियम, जानिए:

  1. अगर आपकी फोटो या वीडियो पर कमेंट किया गया है, तो आपको उसको जवाब देना चाहिए.
  2. अगर कोई आपसे किसी खास सिस्टम के जरिए कम्युनिकेट कर रहा है (जैसे ईमेल), तो आपको भी उसी मोड में उससे बात करनी चाहिए. यानी बात वॉट्सऐप पर हो रही है तो मैसेंजर पर जवाब न दें.
  3. अपने पोस्ट खुद मत लाइक कीजिए.
  4. लाइक्स, कमेंट्स और शेयर के लिए आग्रह न करें.
  5. किसी को पहले वॉयस मैसेज मत भेजिए.
  6. लोगों को अचानक से वीडियो कॉल मत कीजिए. अगर आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं, तो उन्हें पहले टेक्स्ट कीजिए, फिर कॉल.
  7. अगर किसी ने आपसे टेक्स्ट में कई सवाल पूछे हैं, तो सिर्फ एक हिस्से का जवाब मत दीजिए. पूरे टेक्स्ट का रिप्लाई करें.
  8. विचारों (कोट्स) की कई फोटो एक साथ मत पोस्ट करिए.
  9. हैप्पी बर्थडे, मेरी क्रिसमस आप मैसेज पर भी लिखकर विश कर सकते हैं. इसके लिए कॉल करने की जरूरत नहीं है.
  10. अगर केवल एक शख्स से बात करनी है, तो ग्रुप चैट बॉक्स का इस्तेमाल न करें.
  11. अगर कोई बुरी खबर देनी है, तो ये मैसेज पर मत बताइए.
  12. अगर कोई जवाब नहीं दे रहा है, तो गुस्सा होने की जरूरत नहीं है. ये नॉर्मल है.
  13. रिप्लाई करने के लिए ज्यादा समय मत लीजिए. खासकर तब, जब आपके पास कोई कारण न हो.
  14. अगर आपके पास स्नैपचैट पर पोस्ट करने के लिए वक्त है, तो फिर टेक्स्ट पर भी रिप्लाई कर सकते हैं.
  15. OK और LOL जैसे एक शब्द वाले टेक्स्ट बातचीत खत्म कर देते हैं. अगर आप आगे और बात करना चाहते तो, एक शब्द में जवाब मत दीजिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×