ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब Whatsapp पर करें ग्रुप वीडियो कॉल, जानें कैसे करें इस्तेमाल 

व्हाट्सएप ने ब्लॉग पर दी जानकारी

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

व्हाट्सएप ने वीडियो कॉल में अब ग्रुप कॉलिंग का भी फीचर लॉन्च कर दिया है, यानी अब आप एक साथ एक से ये ज्यादा लोगों के संग वीडियो कॉल कर सकते हैं. ये फीचर आज से दुनियाभर में सभी एंड्रायड और ios मोबाइल फोन पर मिलेगा. जानिए कैसे करें इस नए फीचर का इस्तेमाल-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

व्हाट्सएप ने एक बयान जारी कर इस नए फीचर के बारे में सूचना दी.

पिछले दो सालों में व्हाट्सएप वीडियो कॉल को दुनियाभर में बेहद पसंद किया गया. लोगों ने एक दिन में दो बिलियन से ज्यादा का समय वीडियो कॉलिंग पर बिताया. हमें खुशी है कि अब लोग ग्रुप कॉलिंग भी कर पाएंगे.

व्हाट्सएप ने अपने बयान में ये भी कहा की ग्रुप वीडियो कॉलिंग भी वन-टू-वन वीडियो कॉल्स और चैट की तरह इन्क्रिप्टेड रहेंगे. यानी आपकी चैट को कोई थर्ड पार्टी नहीं देख सकती.

कैसे करें ग्रुप वीडियो कॉल

ग्रुप वीडियो कॉल करने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप मैसेंजर पर समान्य वीडियो कॉल की तरह ही कॉल करनी है. अपने जिसके बाद में आपको और लोगों को जोड़ने का भी ऑप्शन मिलेगा. एक साथ एक वीडियो कॉल पर चार लोग जुड़ सकते हैं, यानी आपके पास तीन लोगों को कॉल पर लेने का ऑप्शन होगा.

साथ ही कंपनी का ये भी कहना है कि इस ग्रुप वीडियो कॉलिंग को इस तरह से बनाया गया है कि ये धीमी इंटरनेट स्पीड पर भी काम कर सके, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें. माना जा रहा है कि ग्रुप वीडियो कॉलिंग के जरिए व्हाट्सएप फेसुबक, स्काइप जैसे दूसरे प्लैटफॉर्म को पीछे छोड़ने की कोशिश कर रहा है. हालांकि बाकी प्लैटफॉर्म पर ये फीचर पहले से ही मौजूद है और वहां ज्यादा लोगों को वीडियो कॉल पर लिया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×