ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड से हार के बाद क्यों धोनी के संन्यास के कयास लग रहे हैं?

तो क्या धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने वाले हैं?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंग्लैंड के साथ हुए आखिरी मैच में भारत 8 विकेट से हारा, जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ ऐसा किया कि जिससे उनके संन्यास की अटकलें तेज हो गईं. दरअसल मंगलवार को हुए मैच के बाद भारत 2-1 से सीरीज हार गया. खेल खत्म होने के बाद धोनी ने अंपायर से क्रिकेट की गेंद ली और पवेलियन की ओर चल दिए. विराट की कप्तानी में भारत पहली बार कोई द्विपक्षीय सीरीज हारा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब ट्विटर पर यूजर्स इसलिए भी रिटारमेंट की अटकलें लगा रहे हैं, क्योंकि धोनी ने 30 दिसंबर 2014 को टेस्ट मैच से संन्यास लिया था और तब भी वो मैच खत्म होने के बाद अंपायर से स्टंप लेकर चल दिए थे.

इसके अलावा इस सीरीज में भी धोनी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. आखिरी मैच में धोनी ने 66 गेंदों में 42 रन बनाए, जबकि उससे पहले हुए मैच में उन्होंने 59 गेंदों में 37 रन बनाए थे. कुछ आलोचक को टीम के मध्यक्रम की बजाय सिर्फ धोनी को ही टारगेट कर रहे हैं.

2019 में वर्ल्ड कप पर फोकस

सोशल मीडिया पर तो धोनी के आगे के प्लान को लेकर यूजर्स की चिंताए बढ़ गई हैं. इंडिया अगली गर्मियों में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलेगी और इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने पिछले साल कह दिया था कि धोनी टीम के पहली पसंद होंगे.

फिलहाल, मैच के बाद ट्विटर पर लग रही इन अटकलों पर न ही विराट कोहली बोले हैं और न ही शार्दुल ठाकुर.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें