ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेस चैंपियन के साथ चीटिंग:Zerodha के निखिल की सोशल मीडिया पर क्लास

''आनंद के खिलाफ इतना बढ़िया चेस कौन खेल सकता है, देखकर मैं दंग था''

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ (nikhil kamath) और चेस के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद (viswanathan anand) के बीच हुए चेस मैच को लेकर विवाद हो गया है. आरोप लगे कि चैरिटी के लिए खेले गए इस मैच में कामथ ने 'गलत तरीकों' (चीटिंग) का इस्तेमाल किया. इसके बाद चेस डॉट काम ने निखिल कामथ की प्रोफाइल को ब्लॉक कर दिया. कामथ ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है, जबकि पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन आनंद ने कहा कि वो 'बोर्ड पर पोजीशन के हिसाब से खेल रहे थे और सभी से यही उम्मीद कर रहे थे.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस मैच के बाद अब सोशल मीडिया पर कामथ की जमकर आलोचना हो रही है. उन्होंने तो अपना कसूर आसानी से स्वीकार कर लिया, लेकिन चेस खेलप्रेमियों को उनकी बात नहीं पच रही है.

कामथ ने ट्विटर पर खुद कबूल किया है कि उन्होंने दूसरे लोगों और कंप्यूटर की मदद से चेस मैच जीता था. हालांकि, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (AICF) ने कामथ की हरकत को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है.

कई सारे चेस के दीवानों को कामथ की बात हजम नहीं हुई और उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई. ट्विटर यूजर राजशेखरन लिखते हैं कि उन्होंने कामथ और विश्वनाथ के बीच खेला गया मैच देखा.

ये मैच देखकर मैं हैरान हो गया कि विश्वनाथ आनंद के खिलाफ इतना बढ़िया चेस कौन खेल सकता है. विश्वनाथ ने जेंटलमैन होने के नाते इस मुद्दे को नहीं उठाया, लेकिन वो आसानी से जीच सकते थे. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कामथ ने चैरिटी मैच के दौरान चीटिंग का सहारा लिया.
राजशेखरन, ट्विटर यूजर
0

कई दूसरे यूजर ने भी निखिल कामथ की हरकत को शर्मनाक बताया है.

निखिल कामथ पर सोशल मीडिया पर जमकर मीम भी बनने लगे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विश्वनाथन आनंद ने क्या कहा?

आनंद ने भी निखिल कामथ के बयान को ट्वीट करते हुए लिखा कि वो सिर्फ बोर्ड पर पोजीशन से खेल रहे थे और सभी से यही उम्मीद की थी.

आनंद ने लिखा, "कल पैसे जुटाने के लिए एक सेलिब्रिटी मैच था. ये एक अच्छा अनुभव था जिसमें खेल के मूल्यों का ध्यान रखा गया."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें