ADVERTISEMENTREMOVE AD

Zomato के फेर में कैसे फंस गया Uber?ट्विटर पर ये चल क्या रहा है?

जोमैटो के साथ-साथ लोग उबर इट्स को भी खरी-खोटी सुना रहे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर फूड एग्रीगेटर कंपनी Zomato के खिलाफ कुछ यूजर्स ने कैंपेन चला दिया है. एक यूजर ने गैर-हिंदू राइडर से डिलिवरी लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद जोमैटो ने लिखा था कि खाने का कोई धर्म नहीं होता. इसके बाद से ही ट्विटर यूजर्स इस ऐप को अनइंस्टॉल कर रहे हैं. इस पूरे विवाद में दूसरी कंपनी Uber Eats फंस गई है. जोमैटो के साथ-साथ लोग उबर इट्स को भी खरी-खोटी सुना रहे हैं और इसे ऐप को अनइंस्टॉल करने की बात कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोमैटो के विवाद में कैसे फंस गया उबर इट्स?

31 जुलाई को जब एक यूजर ने जोमैटो से खाना सिर्फ इसलिए कैंसल कर दिया, क्योंकि डिलिवरी राइडर गैर-हिंदू था. इसके जवाब में जोमैटो ने कहा कि ‘खाने का कोई धर्म नहीं होता’. जोमैटो के समर्थन में स्वरा भास्कर जैसे बड़े सितारे उतरे, वहीं उबर इट्स ने भी जोमैटो को सपोर्ट किया.

बस, ऊबर इट्स को जोमैटो का समर्थन करने की कीमत चुकानी पड़ी. ट्विटर पर कई यूजर्स पहले से ही जोमैटो के खिलाफ ट्वीट कर रहे थे, वहीं अब उन्होंने उबर को भी निशाने पर ले लिया है.

#ZomatoUninstalled ट्विटर पर पहले नंबर पर कर रहा ट्रेंड

ट्विटर पर यूजर्स जोमैटो को अनइंस्टॉल करने का स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर जोमैटो को खराब रेटिंग

इसके अलावा, जोमैटो से नाराज कस्टमर्स गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर भी इसे 1 रेटिंग दे रहे हैं. इतना ही नहीं, रिव्यू में लोगों ने इस ऐप को खराब रेटिंग देने के लिए लिखा भी है कि ये हिंदुओं के साथ भेदभाव करता है.

ऑर्डर कैंसल करने वाले यूजर को भी मिला सपोर्ट

कई ट्विटर यूजर्स पंडित अमित शुक्ल के सपोर्ट में भी आए थे. उन्होंने #IStandWithAmit के साथ ट्वीट कर उनका बचाव किया था. इन यूजर्स का कहना है कि अमित शुक्ल ने जो किया वो सही था.

हालांकि इसके खिलाफ, कई यूजर्स ने #IDontStandWithAmit हैशटैग के साथ भी ट्वीट किया था.

पुलिस ने भेजा नोटिस

जोमैटो पर ऑर्डर कैंसल करने वाला शख्स जबलपुर का है. मध्य प्रदेश पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए शख्स को नोटिस भेजा है. जबलपुर के एसपी अमित सिंह ने कहा, 'हमने अमित शुक्ला को नोटिस भेजा है. उन्हें चेतावनी दी जाएगी, अगर उनके ट्वीट्स संविधान के मूल्यों के खिलाफ हुए, तो उनपर एक्शन लिया जाएगा. उनपर निगरानी की जा रही है.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×