ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvENG: कोहली ने करवाया पुजारा को रन आउट? ट्विटर पर लोग ‘आगबबूला’

पुजारा, जो पहले से ही प्लेइंग-XI में अपनी जगह को लेकर क्लीयर नहीं हैं,उनका यूं बेवजह रन आउट होना फैंस को खराब लगा.

Updated
वायरल
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बीच रन के लिए दौड़ लगाने के मामले में जबरदस्त कंफ्यूजन देखने को मिला. भारतीय पारी के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर पुजारा ने हल्के हाथ से गेंद को पॉइंट की तरफ धकेला और रन लेने के लिए आगे बढ़े. दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली ने भी जोश दिखाते हुए फुल स्पीड में दौड़ लगाई लेकिन अचानक से उन्होंने पलटी मारी और अपनी क्रीज पर लौट आए. पिच के बीचों- बीच खड़े पुजारा बुरी तरह फंस गए और फील्डर पॉप ने गेंद विकेट पर मारकर उन्हें रन आउट कर दिया. पुजारा ने एक रन बनाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेतेश्वर पुजारा, जो पहले से ही प्लेइंग-XI में अपनी जगह को लेकर क्लीयर नहीं हैं, उनका यूं बेवजह रन आउट होना आम दर्शकों को बहुत खराब लगा. पुजारा जब आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो चेहरे पर भारी उदासी थी क्योंकि 25 गेंद खेल चुके पुजारा अब क्रीज पर धीरे-धीरे पांव जमा रहे थे लेकिन कप्तान की एक गलती ने सारा खेल बिगाड़ दिया. पुजारा से खुद को साबित करने का एक मौका छीन लिया गया. ऐसे में ट्विटर पर टीम इंडिया के फैंस कप्तान विराट से काफी नाराज हैं, कई लोग कोहली को ट्रोल भी कर रहे हैं.

पुजारा के आंसू छिपाने के लिए बरसे बादल

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “पुजारा को आखिरकार इस मैच के लिए सेलेक्ट किया गया था लेकिन कोहली ने उन्हें रन आउट करवा दिया. बारिश भी एक दम आ गई ताकि हम पुजारा के आंसू न देख सकें.”

क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर रखने वाले मजहर अर्शद लिखते हैं कि, “टेस्ट में विराट कोहली 5 रनआउट में मौजूद रहे हैं और इनमें से 4 बार उनका पार्टनर रन आउट हुआ”

खैर क्रिकेट फील्ड पर जो होना था वो तो हो गया. खेल में गलतियां तो होती ही हैं, लेकिन खुश होने की बात ये कि किसी खिलाड़ी को रन आउट करवाने के बाद विराट कोहली अक्सर लंबे शतक लगाते हैं, ऐसे में लॉर्ड्स में जहां टीम इंडिया की पहली पारी में हालत खराब है तो उम्मीद है कि विराट कोहली एक और शतक लगाकर पुजारा की गलती को सुधार लेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें