ADVERTISEMENTREMOVE AD

शादी की सालगिरह पर मिलिए ‘पावर कपल’ सुषमा और स्वराज कौशल से

सुषमा के ट्वीट की बैक-स्टोरी, कब और कैसे हुई सुषमा की स्वराज कौशल से मुलाकात?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ट्विटर पर हमेशा सक्रिय रहने वाली और अपने ट्वीट्स से सुर्खियों में रहने वाली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी शादी की सालगिरह पर एक बहुत ही प्यारी तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है.

बुधवार को किए गए इस पोस्ट में विदेश मंत्री एक नई-नवेली दुल्हन के रूप में अपने पति स्वराज कौशल के साथ दिख रहीं हैं.

स्वराज जोड़ी एक पब्लिक फिगर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वराज-एक यंग अचीवर

पंजाब यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक, कौशल पहली बार तब उभर कर सामने आए जब उन्होंने इमरजेंसी के दौरान बड़ौदा डायनामाइट केस में जॉर्ज फर्नांडिस का बचाव किया.

उन्हें 1987 में मिजोरम का एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया. मिजोरम शांति समझौते में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस विधेयक ने राज्य में उग्रवाद के 20 साल के साम्राज्य को खत्म किया था.

1990 में, महज 37 साल की उम्र में, स्वराज कौशल मिजोरम के राज्यपाल के रूप में पदभार संभालने वाले भारतीय इतिहास में सबसे कम उम्र के गवर्नर बने थे. उन्हें हरियाणा विकास पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अगस्त 1998 में हरियाणा से राज्यसभा के लिए चुना गया था. नागा शांति वार्ता के लिए भारत सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर भी कौशल का चुनाव किया गया था.

स्वराज- ‘पावर कपल’

कौशल के परिवार का जनता पार्टी से कनेक्शन था, जबकि सुषमा के पिता एक आरएसएस कार्यकर्ता थे. यह जोड़ी इमरजेंसी के दौरान मिली. जब राम मनोहर लोहिया का “गैर-कांग्रेसवाद” दौर अपने चरम पर था .

सुषमा बीजेपी का प्रमुख चेहरा बन कर उभरीं, वहीं स्वराज कौशल ने एक वकील के रूप में और कुछ हद तक एक सांसद के रूप में अपनी छाप छोड़ी.

इसके अलावा पिछले साल जून में उठे ललित मोदी विवाद में सुषमा को कौशल का समर्थन एक मजबूत स्तंभ की तरह मिला. सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ अधिवक्ता के रुप में कार्यरत कौशल कई सालों तक ललित मोदी के कानूनी सलाहकार रहे. उनकी बेटी बांसुरी, जो खुद भी एक वकील हैं ने, हाईकोर्ट में मोदी का प्रतिनिधित्व किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×