ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोट बैन, नो कैश! अब शादी के फंक्शन की तैयारी कैसे करेंगे?

नोट नहीं तो शादी नहीं, जानिए कैस बिना कैश के शादी के फंक्शन को कैंसल होने से रोकें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मैं एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर जाने के लिए एलिवेटर पर चढ़ी ही थी कि मैंने सुना, मेरे मामाजी सदमे में हैं, वह नहीं जानते की क्या करें. कोई नहीं जानता की क्या करें. घर में जो नोट थे वो सरकार ने बंद कर दिए, बैकों में इतनी लंबी कतार है कि फंक्शन की तैयारी धरी की धरी रह जाएगी.

यह बुधवार सुबह दो जानने वालों या बिल्कुल अनजान ऑफिस जाने वाले युवाओं के बीच की बातचीत का अंश है. यह सब प्रधानमंत्री मोदी की नोट बैन करने की घोषणा होने के बाद की बातचीत है.

जब एक व्यक्ति ने दूसरे से पूछा, तो उसने (नाम बताने से इनकार कर दिया लेकिन कहा शादी सिविल लाइन्स में होगी) अपने कज़न की शादी के बारे में बताया, जो 11 नवंबर को होने वाली थी.

उस परेशान अनजान व्यक्ति ने कहा, 'घर पर आई मुसीबत के बारे में आप सोच भी नहीं सकते.'

शादी में शगुन के लिए दिए जाने वाले सारे लिफाफों में पैसे डाल दिए हैं. कैटरर्स और फूल वाले को पैसे देने हैं. वो लोग चेक या ऑनलाइन पेमेंट नहीं लेते. मेरा घर तो थम सा गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नोट नहीं तो शादी नहीं, जानिए कैस बिना कैश के शादी के फंक्शन को कैंसल होने से रोकें
(फोटो: iStock)

चिंताएं साफ झलक रही है. दरअसल, समस्या भी बड़ी है. पीएम मोदी की 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने की घोषणा करने और बैंकों के 9 नवंबर को बंद होने के बाद, लाखों का सवाल यह है कि (मजाक नहीं है)— आप क्या करेंगे अगर आपकी शादी होने वाली है? खासतौर पर 9, 10 या 11 नवंबर को?

0

घोड़े वाले और बैंक्वेट के बीच

रोमित बजाज, जिनके भाई अमित की शादी 11 तारीख को हुई, ने अपने परिवार के सामने आ रही नगद की समस्या के बारे में बताया,

हमने मेरे भाई की शादी के लिए एक बैंक्वेट बुक कराया था, जिसके कुछ पैसे चैक के जरिए पहले दे दिए थे और बाकी नगद देना था. अब बैंक्वेट वाले ने नगद रुपये लेने से मना कर दिया है. जबकि हम पहले ही इसके लिए पैसे निकाल चुके हैं. अब हम 10,000 रुपये को 100 रुपये के नोटों से कैसे बदलें? उन्होंने हमें अपने करीबियों से उधार लेने की सलाह दी, लेकिन शादी से दो दिन पहले यह सब कैसे हो सकता है?
रोमित

अगर आप बहुत किस्मत वाले निकले और बिना नकद के शादी की जगह बुक कर ली तो भी छोटे विक्रेताओं को कैसे मैनेज करेंगे. रोमित के मुताबिक,

‘आप घोड़े वाले को डेबिट कार्ड से भुगतान नहीं कर सकते! या आखिरी समय में शराब चलना.’ ‘शगुन के उन लिफाफों का क्या होगा, जो हमने पहले ही भर दिए हैं? कोई नहीं समझ पा रहा कि ये लिफाफे पुराने नोटों साथ ही दे दिए जाएं या नहीं.’
रोमित
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर आपने नवंबर के ये तीन मुश्किल दिन छोड़कर आगे के लिए भी बुकिंग की है, तो भी आप मुसीबत से बच नहीं सकते. सहश्रांशू महापात्रा की शादी 21 नवंबर को होनी वाली है. उनके मुताबिक,

यह सही है कि मेरी सारी खरीदारी और भुगतान हो गए हैं लेकिन बैंक्वेट हॉल का क्या होगा, जो सिर्फ नगद ही लेता है? 10 नवंबर के बाद बैंक अकाउंट से पैसे निकालने की हर दिन 10,000 रुपये की सीमा तय करने के बाद मैं एक लाख रुपये कैसे निकालूंगा, जिनकी मुझे अपनी शादी के दिन जरुरत है? मेरे पास 10 दिनों से कम का समय है!
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
द क्विंट ने दिल्ली के कुछ जानेमाने मिठाई वालों को फोन किया. चांदनी चौक में पुराने और प्रसिद्ध जलेबी वाले और सीपी में नाथू स्वीट्स, गुड़गांव में बीकानेरवाला. हमने दुल्हन/दूल्हे के रिश्तेदार बन करीब आधा दर्जन दुकानों में मिठाई का ऑर्डर दिया. हमने उन्हें बताया कि हमारे पास सिर्फ 500 और 1000 रुपये के नोट हैं. जहां भी हमने फोन किया, सब जगह से हमें एक ही जवाब मिला कि आपको सौ रुपये के नोट ही लाने होंगे. सबने बड़ी विनम्रता से कहा कि अब इस पर किसी तरह का कोई समझौता नहीं हो सकता.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानाफूसी और छोटी शादियां

वेडिंग प्लानर्स और फोटोग्राफर्स से बात करने पर पता चला कि अभी तक शादियों में कोई गिरावट नहीं आई है. वेडिंग डिजाइनर देविका ने कहा, 'हमारे जैसी नई कंपनियां खुश हैं, हमें उम्मीद है कि सरकार यही कुशलता आगे भी दिखाएगी.

'द वेडिंग वो' के मालिक और कोलकाता के रहने वाले किरीट सुवरा ने जोर देकर कहा कि उन्होंने अचानक कोई गिरावट नहीं देखी थी. हालांकि, एक प्लानर ने अपनी पहचान जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि शादियों का खर्च कम किया जा रहा है.

क्लाइंट्स जोर दे रहे हें कि विक्रेता 40 प्रतिशत छूट पर काम करें. लेकिन विक्रेताओं को देर से भुगतान होने का डर लग रहा है. इसके चलते वे पेमेंट देर से मिलने की बजाए काम ही न करने को तरजीह दे रहे हैं.
नोट नहीं तो शादी नहीं, जानिए कैस बिना कैश के शादी के फंक्शन को कैंसल होने से रोकें
हमने अपने भाई की शादी के लिए रखी गई रुपयों की माला से नोट निकाल लिए हैं और उन्हीं से काम चला रहे हैं.- रोमित बजाज (फोटो: Pinterest)

लेकिन रोमित बजाज एक समाधान बता रहे हैं. रोमित कहते हैं ‘हमने मेरे भाई की शादी के लिए जो नोटों की माला बनाई थी, उसमें से हम 100 रुपये के नोट निकालकर काम कर रहे हैं!’

सुनने में अजीब लगता है लेकिन जिसकी आज, कल और परसों शादी है उसके लिए ऐसा करना मुश्किल नहीं है.

जिन विक्रेताओं के साथ अच्छे रिश्ते रहे हैं, उनके साथ शुरुआत में आधी पेमेंट के आधार पर काम करने की कोशिश करें, दूसरों से भी उधार ले सकते हैं. कुछ दिनों में पैसों की समस्या खत्म हो जाएगी और फिर आप अपने दोस्तों/ रिश्तेदारों को पैसे वापस दे सकते हैं. साथ ही शांत रहने की कोशिश करें. या फिर किसी बैंकर से आपकी जान-पहचान है तो उससे रास्ता पूछिए.

अपनी जिंदगी के इस बड़े दिन को खराब न होने दें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×