एसिड- एक खूबसूरत महिला की कहानी

12 मई 2004, दो शख्‍स ने सोनिया चौधरी के चेहरे पर एसिड फेंक दिया. ये अटैक उसके पड़ोसी अनुराग ने करवाया था. उसने सोनिया को एक चुराया हुआ मोबाइल फोन बेचा था. जब पुलिस ने उस फोन पर रिंग किया, तो सोनिया ने मासूमियत से बता दिया कि फोन उसने अनुराग से लिया है. ये बात अनुराग को नागवार गुजरी. उसने सोनिया पर अटैक के लिए 5 लीटर एसिड का इंतजाम किया- बस इसलिए क्योंकि सोनिया ने उसकी गिरफ्तारी के लिए उससे माफी नहीं मांगी.


अटैक के बाद सोनिया को बिस्तर से उठने में 3 साल का समय लगा. अब वो अपनी बिखरी जिंदगी को टुकड़ों-टुकड़ों में वापस जोड़ रही है. अटैक से पहले वो एक सैलून में पार्ट-टाइम काम करती थी, लेकिन अब वो गाजियाबाद में अपने घर में अपना ब्यूटीपार्लर चला रही है.


उसके साथ उसकी बेटी वंशिका है, जिसे सोनिया ने अपनी बहन से अनआॅफिशियली गोद लिया है. अपनी मां की तरह ही इस 7 साल की बच्ची को मेकअप और आइनों से बहुत प्यार है. द क्विंट ने सोनिया से बात की. यह पूछा कि एक ब्यूटीशियन होने के नाते और 'बर्बाद' हो चुके चेहरे को आइने में देखने पर वो क्या महसूस करती हैं- अटैक से पहले, अटैक के बाद, पहली सर्जरी से ठीक पहले और अब.


इलस्ट्रेटर: सुशनता पॉल
निर्माता: एषा पॉल
यूआई / यूएक्स: जयवर्धन चाने
कैमरा: सिद्धार्थ सफ़ाया, संजय देब
विडियो एडिटर : पुनीत भाटिया, कुनाल मेहरा, हितेश सिंह



2016 © Copyright TheQuint