ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैलेंटाइन डे प्‍यार के इजहार के लिए ठीक, पर शादी के लिए कैसा है?

वैलेंटाइन-डे पर शादी करने का प्लान बना रहे हैं या शादी कर चुके हैं, तो जरा यह रिपोर्ट जरूर पढ़ लें.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कुंवारे लड़के और लड़कियों को वैलेंटाइन-डे का बेसब्री से इंतजार रहता है. वह अपने पार्टनर से अपनी मोहब्बत का इजहार करने और वादे करने के लिए इस दिन को सबसे अच्छा समझते हैं. यहां तक तो सब कुछ ठीक है, लेकिन इस दिन शादी करना अच्छा नहीं है.

मेलबॉर्न यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्रियों द्वारा की गई स्टडी के अनुसार, वैलेंटाइन-डे और कुछ खास तारीखों पर शादी करने वाले लोगों के तलाक अधिक संख्या में होते हैं.

कुछ खास तारीख का मतलब, ऐसी तारीखें जो हमें आसानी से याद रहती हैं. जैसे- 09/09/99, 01/02/03, 12/12/12, 08/08/08, 01/01/01, 08/08/88.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 लाख कपल पर की गई स्टडी

अर्थशास्त्रियों ने करीब एक मिलियन शादीशुदा कपल पर स्टडी की. स्टडी से उन्हें मालूम हुआ कि वैलेंटाइन डे पर शादी करने वाले 1.1 लाख जोड़े और खास तारीखों पर शादी करने वाले 1 लाख जोड़ों का पांचवीं सालगिरह से पहले ही तलाक हो गया, जबकि आम दिनों पर शादी करने वाले जोड़ों के तलाक की संख्या 80 हजार ही थी.

अर्थशास्त्रियों ने थोड़ी और स्टडी की, तो मालूम हुआ कि नौंवी सालगिरह से पहले वैलेंटाइन डे पर शादी करने वाले 2.1 लाख जोड़े और खास तारीखों पर शादी करने वाले 1.9 लाख जोड़ों का तलाक हो गया.

वैलेंटाइन-डे वाले दिन प्रेग्‍नेंट

शोधकर्ताओं ने एक और खास बात का अध्ययन किया. वह यह कि वैलेंटाइन-डे पर शादी करने वाली लड़कियां ज्यादातर अपनी शादी वाले दिन ही प्रेग्‍नेंट हो जाती हैं.

अगर आपस में रिश्ता अच्छा है और एक-दूसरे को समझते हैं, तो दिन मत देखिए, किसी भी दिन शादी कर लीजिए. चाहे मंगलवार हो या शनिवार. सब दिन अच्छे होते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×