ADVERTISEMENTREMOVE AD

लिएंडर पेस ने मानी सुप्रीम कोर्ट की सलाह: एक और कोशिश को तैयार

लिएंडर पेस और उनकी लिव इन पार्टनर रिया पिल्लई के बीच का विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को सुप्रीम कोर्ट ने निजी जिंदगी में भी स्पोर्ट्समैन की तरह बर्ताव करने की सलाह दी है. बता दें कि लिएंडर पेस और उनकी लिव इन पार्टनर रिया पिल्लई के बीच का विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. पिछले 3 सालों से चल रहा ये केस अब तक अंजाम तक नहीं पहुंच सका है.

कोर्ट ने पिछली सुनवाई में दोनों को आपसी बातचीत से केस को सुलझाने की सलाह दी थी. लेकिन मामला सुलझ नहीं सका. ऐसे में सोमवार को पेस और रिया ने कोर्ट के सामने अपना-अपना पक्ष रखा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लिएंडर और रिया से सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोई भी विवाद आपसी बातचीत से सुलझाया जा सकता है. लिएंडर और रिया को एक बार फिर से कोशिश करनी चाहिए जिससे कुछ समझौतों के साथ विवाद सुलझ सके.

कोर्ट ने लिएंडर से कहा कि असली जिंदगी के खेल में भी वही स्पिरिट होनी चाहिए जो कि एक खिलाड़ी खेल के मैदान में दिखाता है.

कोर्ट के सलाह को मानते हुए पेस और रिया के वकीलों ने अदालत से कुछ और समय मांगा है. ऐसे में इस मामले की सुनवाई को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है.

क्या है मामला ?

रिया पिल्लई और लिएंडर पेस के बीच ये विवाद साल 2014 से चल रहा है. रिया ने पेस और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था. वहीं पेस ने आरोपों के जवाब में कहा था कि रिया से उनकी कभी शादी नहीं हुई है और वो लिव इन पार्टनर थे. दोनों की एक 11 साल की बच्ची है जिसकी कस्टडी के लिए भी कानूनी लड़ाई चल रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×