ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेस्ले की खास स्कीम,मैगी के खाली पैकेट लाओ और फ्री में मैगी पाओ

अगर आप मैगी के 10 खाली पैकेट वापस करते हैं तो आपको एक मैगी फ्री दी जाएगी. 

Published
जायका
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगर आप भी मैगी खाने के शौकीन हैं तो आपके लिए एक खुशी की खबर है. अब आप एक मैगी का पैकेट फ्री में पा सकते हैं. इसके लिए बस आपको 10 खाली मैगी के पैकेट वापस दुकानदार को लौटाने हैं. ऐसा करते ही आपको तुरंत एक मैगी का पैकेट फ्री में दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्लास्टिक कचरे से निपटने का तरीका

दरअसल फू़ड कंपनी नेस्ले ने प्लास्टिक वेस्ट से निपटने के लिए यह खास तरीका अपनाया है. देश में प्लास्टिक का इस्तेमाल एक सरदर्द बना हुआ है. कई एनजीओ और सरकार इसे खत्म करने के लिए कोशिश कर रही हैं. अब ऐसे में नेस्ले की यह खास पहल प्लास्टिक के इलाज के लिए कारगर साबित हो सकती है.

0

कहां शुरू हुआ है प्रोजेक्ट

इस प्रोजेक्ट को अभी फिलहाल शुरुआती तौर पर उत्तराखंड के देहरादून और मसूरी में शुरू किया गया है. नेस्ले इंडिया की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के लिए यह मुहिम चलाई गई है. अभी फिलहाल कंपनी ने 250 रिटेलर्स के साथ काम करना शुरू किया है.

हमें उम्मीद है कि इस पहल के जरिए लोगों के बीच प्लास्टिक मैनेजमेंट को लेकर एक नई जागरुकता आएगी. इससे लोगों की आदतों में भी सुधार होगा.
नेस्ले इंडिया
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाकी कंपनियों के लिए भी सबक

नेस्ले का यह कदम बाकी की कंपनियों के लिए भी एक सबक हो सकता है. इससे अन्य कंपनियां भी इसी तरह का कोई इनिशिएटिव लेकर पर्यावरण को बचाने में योगदान दे सकती हैं. साथ ही ऐसी स्कीम से कंपनी को भी जरूर फायदा मिलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×