ADVERTISEMENTREMOVE AD

लजीज डिश डाइनिंग टेबल पर नहीं इंस्टाग्राम पर परोसिये, बरसेगा पैसा

इंस्टाग्राम पर डिश की तस्वीर डाल कर एक पोस्ट पर कमा सकते हैं 20,000 रुपये 

Published
जायका
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लजीज खाना बना कर परोसने का शौक है? तो इस शौक को थोड़ा और परवान चढ़ाइए, मोबाइल निकालिये और अपनी बनाई हुई डिश की तस्वीर खींच कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दीजिये. आपको अपनी एक पोस्ट पर 20 हजार रुपये मिल सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेहा माथुर यही करती हैं. वह सोशल मी़डिया इन्फ्लुएंशर कम्यूनिटी की सदस्य हैं. कंपनियां इंस्टाग्राम पर अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए ऐसे लोगों की मदद लेती हैं.

नेहा का यह काम उनके लिए पैसा बरसा रहा है. इंस्टाग्राम पर एक डिश की तस्वीर पोस्ट कर वह 20 हजार रुपये कमा लेती हैं. नेहा ने ब्लूमबर्ग क्विंट को बताया कि इसकी शुरुआत पति के साथ एक कारोबारी दौरे में साथ जाने के दौरान हुई. उन्होंने कहा, पति के इन दौरों में मेरे पास काफी वक्त होता था. मैंने खाना बनाना सीखा और फैमिली रेसिपीज इंटरनेट पर डालनी शुरू की. धीरे-धीरे मेरा यह शगल परवान चढ़ता गया और अब मेरी चार सदस्यों की टीम दिन में दस-बारह घंटे इस काम को करती है. नेहा ने तीन साल पहले इंस्टाग्राम ज्वाइन की थी और अब उनके 20 हजार फॉलोअर्स हैं.

0

गूगल, यू ट्यूब. फेसबुक और ट्वीटर से मार्केटिंग अब काफी आम हो गया है लेकिन फूड ग्रामिंग या फूड पिक्चर पोस्ट कर पैसे कमाने का चलन अभी नया-नया ही है. कंपनियों का मानना है कि भारत में इस बाजार की संभावनाएं काफी बड़ी हैं. इंस्टाग्राम के 70 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स में से भारत के यूजर्स की हिस्सेदारी तीन करोड़ से भी ज्यादा है इसलिए भारत में नेहा माथुर जैसे फूड ब्लॉगर्स के लिए काफी मौके हैं.

नेहा जैसे फूड ब्लॉगर्स की कमाई बेट्टी क्रॉकर इंडिया, आईटीसी लिमिटेड, टाटा चा, पेटीएम मॉल और टीटीके प्रेस्टिज जैसी कंपनियों से होती है.त लेकिन कमाई का रास्ता तब खुलना शुरू होता है जब कम से कम पांच हजार फॉलोअर्स की संख्या छू लें. इसके बाद ही फूड ब्रांड फोटो-ब्लॉगर्स को अपने साथ जोड़ते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इंस्टाग्राम पर डिश की तस्वीर डाल कर एक पोस्ट पर कमा सकते हैं 20,000 रुपये 
देखते ही मुंह में पानी आ गया 
फोटो ः Instagram 
यह बार्टर सिस्टम जैसा काम करता है.पहले फूड ब्रांड आपको अपने फूड प्रोक्ट्स या फूड भेजते हैं और आपको इसका रिव्यू करने या उनके लिए इसका विज्ञापन करने के लिए कहते हैं. अगर आपको पांच हजार फॉलोअर्स मिल जाते हैं ब्रांड संपर्क साधने लगते हैं. यहीं से ब्लॉगर चार्ज करना शुरू कर देते हैं. 
कृष्णा बहीरवानी, डिजिटल एडीटर, मुंबई फूडी

परफेक्शन है कामयाबी का नुस्खा

बहरहाल, नेहा माथुर का काम इतना आसान भी नहीं है. उभरते फूड ब्लॉगर तुषार कोचर कहते हैं कि इसमें काफी मेहनत और धैर्य की जरूरत है. पैसा बनाने के लिए तो यह करना ही पड़ता है. इंस्टाग्राम परफेक्शन पर काफी जोर देता है. परफेक्शन न होने पर यह आपको खारिज कर सकता है.

कोचर ने हाल ही में 1200 का आंकड़ा छुआ है. अभी तक इंस्टाग्राम से उनकी कमाई नहीं हुई है. हालांकि कई लोकल रेस्तरां और फूड चेन ने उनसे संपर्क किया है. लेकिन उनका लक्ष्य इंस्टाग्राम है. नेहा माथुर को भी 5,000 फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने में काफी मेहनत करनी पड़ती थी. लेकिन एक बार जब यह आंकड़ा पार कर लेते हैं तो आगे का रास्ता आसान हो जाता है.

यह स्टोरी सबसे पहले हमारी सहयोगी वेबसाइट ब्लूमबर्ग क्विंट में छपी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×