ADVERTISEMENTREMOVE AD

Coronavirus को लेकर गूगल की पहल, बचाव के बताए ये 5 टिप्स

गूगल ने भी कोरोनावायरस को लेकर लोगों को सर्तक किया है, और इस वायरस से बचने के उपाय बताए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनियाभर में कोरोनावायरस का प्रकोप जारी है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बड़ी से बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम यानी कि घर से काम करने की सुविधा दी है. अब गूगल (Google) ने भी लोगों को जागरुक करने के लिए एक अभियान चलाया है. कोरोनावायरस को लेकर गूगल ने DO THE FIVE. Help stop coronavirus पहल की शुरुआत की है. गूगल की इस पहल से लोग खुद को और परिवार को खतरनाक कोरोनावायरस से सुरक्षित रख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल के होम पेज पर नीचे की ओर DO THE FIVE. Help stop coronavirus नीचे की तरफ लाल रंग से लिखा हुआ देखा जा सकता है. इस लिंक पर क्लिक करने पर गूगल पांच चीजों के बारे में बताता है, जिनसे आप इस वायरस से बच सकते हैं.

जानिए क्या है वह पांच चीजें

गूगल ने भी कोरोनावायरस को लेकर लोगों को सर्तक किया है, और इस वायरस से बचने के उपाय बताए हैं.
Google tells prevention regarding coronavirus covid-19.
(फोटो: गूगल)
  1. गगूल के पहले टिप में हाथ साफ करने की सलाह दी गई है.
  2. दूसरा, खांसते समय मुंह को कवर करना होगा.
  3. बार-बार मुंह पर हाथ नहीं लगाना है.
  4. लोगों से दूरी बनाए रखें.
  5. अगर आपकी तबियत खराब है, तो घर में ही रहें.

आपको बता दें कि देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 167 हो गई है. इस वायरस से देश में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. देशभर में सभी स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक 168 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं, कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी कैंसिल कर दी गई हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×