Happy Krishna Janmashtami 2022 Wishes, Images, Messages, Quotes, SMS, Status, Greetings: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है, यह त्योहार इस साल 18 व 19 अगस्त को मनाया जाएगा. कृष्ण जन्मोत्सव पर लोग आधी रात को कन्हैया जी की विधिवत पूजा करते हैं. इसके अलावा गली-मोहल्लों में मटकी फोड़ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
जन्माष्टमी पर सभी लोग पूरे दिन का व्रत रखते हैं, जन्माष्टमी पर्व की झांकियां सजाते हैं और रात में कान्हा के जन्मदिन का उत्सव मनाकर प्रसाद बांटते हैं. ऐसे में आप भी अपनों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामना भेजकर उनके जीवन में सुख-समृद्धि व खुशियों के आगमन की प्रार्थना कर सकते हैं.
Happy Krishna Janmashtami 2022: Wishes, Images, Status, Quotes
1. गोपियों संग जो रचाएं रास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मइया,
वो हैं हमारे कृष्ण कन्हैया
कृष्ण जन्माष्टमी 2022 की बधाई
2. श्री कृष्ण के चरण आपके घर आएं
खुशियों के आप दिया जलाएं,
दुख और परेशानी आपसे आंखे चुराएं
कृष्ण जन्म की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
3. माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
4. माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं, सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
Happy Janmashtami 2022
5. तीज गयी, सावन गया
गया राखी का त्योहार,
कान्हा तेरे स्वागत में
खड़ा है सारा संसार,
जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं.
6. हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की
कोटि ब्रह्माण्ड के अधिपति लाल की
जन्माष्टमी की बधाईयां
7. रूप बड़ा प्यारा है, चेहरा बड़ा निराला है
बड़ी से बड़ी मुसीबत को अपने कान्हा ने
पल भर में हल कर डाला है
हैप्पी जन्माष्टमी 2022
8. कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)