Makar Sankranti 2022: लोहड़ी के बाद आज देश भर में मकर संक्रांति मनाई जा रही है. हिंदू धर्म में इस दिन का विशेष महत्व होता है. माना जाता है जब सूर्य मकर राशि में गोचर करता है, उस दिन मकर संक्रांति मनाई जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मकर संक्रांति से ही भगवान सूर्य उत्तरायण में प्रवेश करते हैं. मकर संक्रांति को असम में इसे बीहू, दक्षिण भारत में पोंगल के नाम से मनाया जाता है.
मकर संक्रांति के दिन लोग एक दूसरें को बधाई देते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व परिवारजनों को मकर संक्रांति की बधाई देना चाहते हैं, तो इन Wishes, Quotes, Shayari, Message, SMS and Status के जरिए अपनों को बधाई दे सकते है.
Happy Makar Sankranti 2022 Wishes, Quotes, Shayari, Message, SMS and Status
1. खुशियों की आई हैं बहार,
पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार,
तिल के लड्डू की हैं मिठास,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार.
Happy Makar Sankranti 2022
2. पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना
Happy Makar Sankranti 2022
3. टिल हम हैं और गुड आप,
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुवात,
आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद
Happy Makar Sankranti 2022
4. तन में मस्ती, मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन,
होकर साथ हम उड़ाये पतंग,
भर दें आकाश में अपने रंग.
Happy Makar Sankranti 2022
5. मंदिर की घंटी आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार.
Happy Makar Sankranti 2022
6. गुड़ और तिल की मिठास,
आसमां में उड़ान भरती पतंगों की आस,
इस संक्रांति आपके जीवन में ऐसा हो उल्लास.
Happy Makar Sankranti 2022
7. तिलकुट की खुशबू
दही-चिवड़ा की बहार,
मुबारक हो आपको
नया साल का पहला त्योहार.
Happy Makar Sankranti 2022
8. इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी,
मिले कामयाबी पतंग जैसी उंची,
इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति.
Happy Makar Sankranti 2022
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)