रंगों का त्योहार होली (Holi 2022) भारत में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग गुलाल से रंग खेलते हैं, तो वहीं बच्चों में पिचकारी और गुब्बारों का क्रेज रहता है. क्या आप जानते हैं कि होली जैसे ही कई त्योहार हैं, जो विदेशों में बड़े शौक से मनाए जाते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
La Tomatina, स्पेन
स्पेन के सबसे मशहूर फेस्टिवल ला टोमाटिना का नाम पूरी दुनिया में फेमस है. ये वैलेंशियन शहर में हर साल अगस्त महीने के आखिरी बुधवार को मनाया जाता है. नाम के मुताबिक, फेस्टिवल में लोग एक-दूसरे के साथ टोमैटो फाइट खेलते हैं. इस त्योहार का कोई धार्मिक महत्व नहीं है, बल्कि इसकी शुरुआत एक स्ट्रीट फाइट से हुई थी. देखते ही देखते ये फाइट लोगों में पॉपुलर हो गई और अब ये स्पेन के सबसे पॉपुलर फेस्टिवल में से एक है.
हालांकि, कोविड की वजह से साल 2020 से ला टोमाटिना पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इस फेस्टिवल को आपने बॉलीवुड फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में भी देखा होगा.
Chinchilla Watermelon Festival, ऑस्ट्रेलिया
दुनिया के सबसे बड़े मेलन फेस्टिवल का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में किया जाता है. इसे ऑस्ट्रेलिया की मेलन कैपिटल भी कहा जाता है. इस फेस्टिवल में स्ट्रीट परेड, बीच पार्टी से लेकर फैमिली एक्टिविटीज तक होती हैं. इन फन एक्टिविटी में वाटर मेलन से जुड़ी कई चीजें होती हैं. होली की तरह ही लोग एक दूसरे पर तरबूज का पल्प उछालते हैं.
Boryeong Mud Festival, दक्षिण कोरिया
ये एक सालाना फेस्टिव है, जो दक्षिण कोरिया के Boryeong शहर में मनाया जाता है. इसकी शुरुआत Boryeong की मड कॉस्मैटिक्स को बढ़ावा देने के लिए हुई थी. यहां की मड मिनरल्स में काफी अच्छी मानी जाती है, और इसका इस्तेमाल कॉस्मैटिक्स बनाने में किया जाता है. ये त्योहार दो हफ्ते तक चलता है.
Haro Wine Festival, स्पेन
स्पेन का एक और मशहूर फेस्टिवल है Haro Wine Festival, जो हारो शहर में मनाया जाता है. इस फेस्टिवल में वाइन बैटल से लेकर युवा लोगों की बुलफाइट्स तक होती हैं. ये फेस्टिवल हर साल 29 जून को, पेट्रन सेंट San Pedro के दिन पर होता है.
फेस्टिवल की शुरुआत होती है मास से, जिसके बाद वाइन बैटल शुरू होती है. वाइन बैटल में तब तक लोगों पर वाइन डाली जाती है, जब तक हर कोई वाइन से नहा नहीं लेता और उसके कपड़े पर्पल कलर के नहीं हो जाते. इस त्योहार में लोग बूट्स, बॉटल और वॉटर पिस्टल से वाइन डालते हैं.
Songkran, थाईलैंड
थाईलैंड के सबसे फेमस फेस्टिवल में से एक, Songkran एक वॉटर फेस्टिवल है. इस त्योहार के आगमन के साथ ही थाई न्यू ईयर की शुरुआत होती है. ये त्योहार हर साल 13 से 15 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाता है.
Battle of the Oranges, इटली
नॉर्थ इटली के Ivrea शहर में खेला जाने वाला ये फेस्टिवल अपने नाम के मुताबिक संतरों से खेला जाता है. इसे इटली की सबसे बड़ी फूड फाइट भी कहते हैं. इस दौरान कई ग्रुप्स बनाए जाते हैं, जो एक-दूसरे पर संतरे फेंकते हैं.
Cascamorras, स्पेन
ये स्पेन का एक सालाना फेस्टिवल है, जो Guadix और Baza में खेला जाता है. इस दौरान दोनों शहर एक स्टैचू के लिए लड़ते हैं. इस दौरान लोग अपने शरीर को ग्रीज में रंग लेते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)