सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले को सूरजकुंड मेला के नाम से भी जाना जाता है. सूरजकुंड मेला का आयोजन फरीदाबाद में होता है. हर साल की तरह 2020 में भी सूरजकुंड मेला लोगों के लिए सजकर तैयार है. हरियाणा पर्यटन और सूरज कुंड मेले का 34 वां आयोजन 1 फरवरी से 16 फरवरी तक होगा. इस बार सूरजकुंड मेले का थीम राज्य हिमाचल प्रदेश है. ऐसे में मेले में हिमाचली शॉल, टोपी और शानदार क्रॉफ्ट देखने को मिलेंगे.
सूरजकुंड मेला का आयोजन साल 1987 से हो रहा है. मेले में एंट्री के केवल टिकट के जरिए ही मिलेगी. सूरजकुंड मेला का हिस्सा बनने के लिए आप टिकट को मेले में लगे टिकट स्टॉल या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.
How to book Surajkund mela 2020 Ticket online: जानिए टिकट कीमत और बुक करने का तरीका
Surajkund Mela Parking Details: देखें पार्किंग की पूरी जानकारी

कैसे पहुंचे सूरजकुंड मेला 2020?
By air- दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सबसे नजदीक है. एयरपोर्ट से आप टैक्सी या अपनी गाड़ी से तकरीबन 35 मिनट में पहुंच सकते हैं. अगर आप पालम एयरपोर्ट से आ रहे हैं, तो यहां सूरजकुंड 25 किलोमीटर दूर है.
By road- सूरजकुंड गुड़गांव, दिल्ली और फरीदाबाद से सड़क मार्ग के जरिए जुड़ा है. यहां जाने के लिए टैक्सी या अन्य सार्वजनिक वाहन का विकल्प देखा जा सकता है. वहीं हरियाणा रोडवेज के फरीदाबाद डिपो से भी मेले तक जाने के लिए स्पेशल बस चलाई जाएंगी, इसके साथ ही बल्लभगढ़ और एनआइटी बस अड्डे से भी बसें चलाई जाएंगी जो अनखीर चौक से सूरजकुंड रोड होते हुए मेला मैदान तक जाएंगी.
By Train- दिल्ली निकटतम रेलवे जंक्शन है. दिल्ली रेलवे स्टेशन से आप अपनी सुविधा के अनुसार कैब या बस के माध्यम से सूरजकुंड आसानी से पहुंच सकते हैं.
By Metro- सूरजकुंड मेले में जाने के लिए आप को बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन जाना होगा. बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन से मेले का मैदान 1 किलोमीटर है. यहां से आप ऑटो या ई-रिक्शा से भी जा सकते हैं.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)