ADVERTISEMENTREMOVE AD

IRCTC "Divine Himalayan Tour” पैकेज, चेक करें किराया समेत अन्य डिटेल

IRCTC Package: IRCTC का यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन के लिए है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IRCTC Divine Himalayan Tour Package: IRCTC ने देखो अपना देश के तहत वैष्णो देवी समेत अन्य मंदिरों के लिए टूर पैकेज पेश किया हैं. इस टूर पैकेज का नाम डिवाइन हिमालयन टूर (Divine Himalayan Tour) पैकेज हैं. इस टूर पैकेज के जरिए टूरिस्ट वैष्णो देवी से लेकर पालमपुर तक कई मंदिर व हिल स्टेशनों की सैर कर सकेंगे. इस टूर पैकेज के यात्रियों को टूरिस्ट भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा. IRCTC का यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन के लिए है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Boarding/De-boarding Stations: 28 मई से शुरू होगा यह टूर पैकेज

IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत 28 मई से होगी. यह टूर पैकेज दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से शुरू होगा. इस टूर पैकेज में यात्री मैक्लोडगंज से लेकर ज्वाला देवी और पालमपुर तक कई जगहों की सैर करेंगे.वहीं यह टूर पैकेज 4 जून को समाप्त होगा.

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की बुकिंग यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं, इसके अलावा रेलवे द्वारा दिए गए नंबरों पर कॉल कर भी टूर पैकेज की बुकिंग की जा सकती है.

पैकेज की डिटेल चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

0

Tour Itinerary

इस टूर पैकेज में टूरिस्ट मसरूर, कांगड़ा, पालमपुर, चामुंडा देवी, धर्मशाला, मैक्लोडगंज, ज्वाला देवी, चिंतपुरनी, कटरा इत्यादि जगहों की सैर करेंगे. टूर पैकेज में ट्रेन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और सोनीपत,करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला से यात्री बोर्डिंग और डि-बोर्डिंग कर सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PACKAGE PRICE (Per person in INR): पैकेज की कीमत

IRCTC के इस टूर पैकेज में अगर आप एसी2 टियर में सिंगल यात्रा करते हैं, तो आपको 58,950 रुपये का किराया देना होगा. वहीं, दो लोगों के साथ यात्रा पर आपको 52,200 रुपये और तीन लोगों के साथ यात्रा पर आपको 51,500 रुपये का किराया देना होगा. अगर आप बच्चों के लिए बेड की सुविधा चाहते हैं, तो आपको 47200 रुपये देना होगा.

वहीं, एसी-1 कैबिन में सिंगल यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति 61,950 रुपये का किराया देना होगा. अगर दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको 55200 रुपये का किराया देना होगा. वहीं, तीन लोगों के साथ यात्रा पर आपको 54450 रुपये का किराया देना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×