ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karwa Chauth 2021 Date: करवाचौथ कब, तिथि, शुभ मुहूर्त और चांद का समय

Karwa Chauth 2021 Date: इस व्रत को विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Karwa Chauth 2021 Date: करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी के दिन रखा जाता है जो इस साल 24 अक्टूबर के दिन रखा जाएगा. इस व्रत को विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करवाचौथ का व्रत सूर्योदय से पहले शुरू होता है, जिसे चांद निकलने तक रखा जाता है. इस व्रत में सास अपनी बहू को सरगी देती है. इस सरगी को लेने के बाद से ही व्रत की शुरुआत होती है. व्रत में शाम के समय शुभ मुहूर्त में चांद निकलने से पहले विवाहित महिलाएं भगवान शिव और भगवान गणेश सहित उनके परिवार की पूजा करती हैं.

0

वहीं चांद निकलने के बाद महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपने पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोलती हैं. करवा चौथ को कारक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. करवा या करक मिट्टी के बर्तन को संदर्भित करता है जिसके माध्यम से चंद्रमा को अर्घ के रूप में जाना जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूजा के दौरान करवा का बहुत महत्व होता है और इसे ब्राह्मण या किसी पात्र महिला को दान के रूप में भी दिया जाता है. दक्षिण भारतीय राज्यों की तुलना में, करवा चौथ उत्तर भारतीय राज्यों में अधिक लोकप्रिय है. करवा चौथ के चार दिनों के बाद, पुत्रों की भलाई के लिए अहोई अष्टमी का व्रत किया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karwa Chauth Puja Muhurat: करवा चौथ तिथि व शुभ मुहूर्त

  • चतुर्थी तिथि प्रारंभ: 24 अक्टूबर की शाम 3 बजकर 1 मिनट से.

  • चतुर्थी तिथि समाप्‍त: 25 अक्टूबर की सुबह 5 बजकर 43 मिनट तक.

  • करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त: 24 अक्टूबर 2021, की शाम 5 बजकर 43 मिनट से शाम 06 बजकर 59 मिनट तक.

  • करवा चौथ के दिन चांद निकलने का समय- 24 अक्टूबर 2021, शाम 8 बजकर 7 मिनट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें