ADVERTISEMENTREMOVE AD

Google Doodle Today: Oskar Sala कौन, जिनके जन्मदिन पर गूगल ने बनाया खास डूडल

Google Doodle Today: इस यंत्र ने चिड़िया के रोने, हथौड़े मारने और दरवाजे और खिड़की पटकने जैसी आवाजें पैदा की.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Google Doodle celebrates Oskar Sala Birth Anniversary: सर्च इंजन गूगल आज 18 जुलाई को Oskar Sala की 112वीं बर्थ एनिवर्सरी यानि जन्म दिन मना रहा हैं. इस के लिएं उसने आज खास डूडल तैयार किया है. Oskar Sala 20वीं सदी में जर्मन भौतिक विज्ञानी, संगीतकार और इलेक्ट्रॉनिक संगीत के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट से बेहतरीन साउंड निकालने के लिए उन्हें वन मैन ऑर्केस्ट्रा भी कहा जाता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Oskar Sala का जन्म 1910 में जर्मनी के ग्रीज में हुआ था. Sala की मां एक गायिका थीं और उनके पिता संगीत प्रतिभा के साथ एक नेत्र रोग विशेषज्ञ थे. 14 साल की उम्र में Sala ने वायलिन और पियानो जैसे वाद्ययंत्रों से गीत बनाने शुरू कर दिये थें. Oskar Sala ने ही ट्रौटोनियम नामक उपकरण को सुनने के बाद उसे और अच्छा बनाने का प्रयास किया, जिसे मिश्रण-ट्रौटोनियम कहा गया.

एक संगीतकार और एक इलेक्ट्रो-इंजीनियर के रूप में अपनी शिक्षा के साथ, उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक संगीत बनाया. मिश्रण-ट्रौटोनियम एक ऐसा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट है, जो एक साथ कई ध्वनियों या आवाजों को निकाल सकता है. Oskar Sala ने कई टेलीविजन, रेडियो और मूवी प्रोडक्शंस, जैसे रोज़मेरी 1959 और द बर्ड्स 1962 के लिए संगीत और ध्वनि प्रभावों की रचना की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस यंत्र ने चिड़िया के रोने, हथौड़े मारने और दरवाजे और खिड़की पटकने जैसी आवाजें पैदा की. Oskar Sala को उनके काम के लिए कई पुरस्कार मिले, 1995 में उन्होंने अपने ओरिजनल मिश्रण-ट्रौटोनियम को समकालीन प्रौद्योगिकी के लिए जर्मन संग्रहालय को दान कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×